जनवरी में नई सेल्टोस की एंट्री, फिर सोरेंटो का धमाका – किआ 2026 में भारत लाएगी 2 दमदार नई कारें  

किआ मोटर्स आज भारत की टॉप-5 कार कंपनियों में शुमार है
अगले साल यानी 2026 में Kia सिर्फ नई कारें ही नहीं लाएगी, बल्कि अपने कुछ पॉपुलर मॉडल्स को अपडेट भी करेगी
2026 की शुरुआत Kia के लिए खास रहने वाली है, क्योंकि जनवरी में बिल्कुल नई जनरेशन Seltos शोरूम में दस्तक देगी
इसकी चौड़ी ग्रिल में इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स, ऊपर की ओर लंबी DRL स्ट्रिप्स और ज्योमेट्रिक पैटर्न वाले एलॉय व्हील्स इसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं
इस SUV में ज्यादा स्लीक साइड मिरर, फ्लश डोर हैंडल और EV5 से प्रेरित टेक्निकल लुक वाला पिछला हिस्सा मिलेगा, जो इसे प्रीमियम SUV की फील देता है
10-वे पावर ड्राइवर सीट, मेमोरी फंक्शन, पावर लम्बर सपोर्ट और 21 ADAS फीचर्स इसे सेगमेंट में काफी आगे ले जाते हैं
नई Seltos में 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे
2026 के आखिर में Kia अपनी ग्लोबल D-सेगमेंट SUV Sorento Hybrid को भारत में लॉन्च कर सकती है
यह कार Hyundai Santa Fe Hybrid और Toyota Highlander Hybrid को सीधी टक्कर देगी
Sorento Hybrid में 1.6L टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन होगा, जो 235 hp की पावर और 380 Nm टॉर्क देता है
More Stories