TVS ने लॉन्च किया एनटॉर्क 150 हाइपर स्पोर्ट स्कूटर, देखें डिटेल्स

TVS ने एनटॉर्क 150 के नए TVC के जरिए साफ कर दिया है कि ये स्कूटर सिर्फ डेली यूज़ के लिए नहीं है
एनटॉर्क 150 को आम स्कूटर की कैटेगरी में रखना गलत होगा, क्योंकि यह देश का पहला ऐसा स्कूटर है जो “हाइपर स्पोर्ट” माइंडसेट के साथ लॉन्च हुआ है
ये सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ना इसे भारत का सबसे तेज़ 150cc स्कूटर बनाता है
इसमें दो मोड़ दिया है जो Race Mode और Street Mode की सुविधा इसे ट्रैक और रोज़मर्रा की सड़कों, दोनों के लिए परफेक्ट बनाती है
इसकी तेज़ स्पीड के साथ कंट्रोल बना रहे, इसके लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं
TVS का फोकस साफ है – राइडिंग केवल तेज़ चलाने का नाम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और कंट्रोल का खेल है
डायनामिक विज़ुअल्स और सिनेमैटिक स्टोरीटेलिंग के ज़रिए यह TVC हर राइड को एड्रेनालिन से भर देता है
एनटॉर्क ब्रांड पहले से ही Gen-Z राइडर्स की पहचान बन चुका है, और 150cc वर्ज़न इस रिश्ते को और मज़बूत करता है
इसमें ब्लूटूथ स्कूटर से लेकर 10PS से ज्यादा पावर और इंटरनेशनल कोलैबोरेशन तक, एनटॉर्क हमेशा ट्रेंडसेटर रहा है
More Stories