होंडा ने नवंबर 2025 में Honda Elevate पर 1.61 लाख रुपये तक का बड़ा ऑफर दिया है। कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स के साथ पुराने MY2024–2025 स्टॉक पर अतिरिक्त बचत भी मिल रही है। नए प्राइस कट और ADV एडिशन लॉन्च ने इस मिड-साइज़ SUV को और भी आकर्षक डील बना दिया है।