क्रेटा के टक्कर वाली इस SUV पर आई 1.61 लाख  रूपये की छूट: देखिये पूरी जानकारी

मिड-साइज SUV सेगमेंट में होंडा एलिवेट अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, स्टाइलिश लुक और भरोसेमंद होंडा एलिवेट में ऑफर  दे रहा है
परफॉर्मेंस की वजह से पहले ही पॉपुलर थी, लेकिन नवंबर 2025 की नई डील्स ने इसे और भी चटपटी पेशकश बना दिया है
इस महीने कंपनी ने एलिवेट पर 1.61 लाख रुपये तक की सेविंग ऑफर की है
पिछले महीने के मुकाबले लगभग 10,000 रुपये ज्यादा फायदेमंद। मतलब, जितना सोचेंगे—उतना ही फायदा!
इस कार में कैश डिस्काउंट , एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और डीलर-लेवल एडिशनल बेनिफिट्स शामिल है
होंडा डीलरशिप पर MY2024 या शुरुआती MY2025 स्टॉक मौजूद है, जिसमें  बड़ी कैश कटौती,  क्लियरेंस डिस्काउंट  मिल रहा है
होंडा ने हर वेरिएंट जैसे SV MT में 10,99,900 (कमी 91,100 रुपये ) , ZX Dual Tone Ivory CVT में 58,400 रूपये की कमी की है
एलिवेट के CVT वर्ज़न हमेशा से स्मूद ड्राइव के लिए जाने जाते हैं, और इस बार इन पर मिलने वाला डिस्काउंट भी ज्यादा है
अगर आप मिड-साइज SUV लेने का प्लान बना रहे थे, तो नवंबर 2025 आपकी जेब और दिल—दोनों के लिए फायदे का महीना है
More Stories