अपडेट हुई बजाज की ये शानदार बाइक, देखें कीमत और नए फीचर्स

बजाज ऑटो ने Pulsar NS125 ABS को नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है
स बाइक को अब और भी एडवांस बनाया गया है ताकि राइडर्स को हर टेरेन पर बेस्ट एक्सपीरियंस मिल सके
सबसे खास बात ये है की कंपनी ने इसके दामों में कोई बदलाव नही किया है और ये देशभर के बजाज डीलरशिप्स पर 98,400 रुपये में उपलब्ध है
नई Pulsar NS125 ABS में 3 ABS राइड मोड्स दिए गए हैं जो Road, Rain, और Off-Road है
ABS राइड मोड्स के चलते बाइक अब हर कंडीशन में सटीक ब्रेकिंग, बेहतर बैलेंस और स्टेबल राइड देती है
इस बाइक में वही दमदार 124.45cc एयर-कूल्ड DTS-i इंजन मिलता है, जो 11.8 bhp पावर और 11 Nm टॉर्क जनरेट करता है
Pulsar NS125 अपने नेकेड स्पोर्ट्स लुक और मस्कुलर डिजाइन के लिए मशहूर है इसके परिमीटर फ्रेम बेहतरीन कंट्रोल देता है
कंपनी ने इस बार बाइक में नया Pearl Metallic White कलर ऑप्शन दिया है, जो इसके स्टाइल को और भी आक्रामक बनाता है
इस बाइक में अब Turn-by-Turn Navigation (TBT) और एडवांस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
ये बाइक NS125 का एथलेटिक स्टांस, LED लाइट्स और ग्राफिक्स के साथ आती है
More Stories