फीचर्स के मामले में महिंद्रा 7XO ने सबको चौंकाया, पूरी जानकारी यहां

महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप SUV XUV 7XO को उतार दिया है
XUV 7XO की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी और अब इसकी कीमतें भी सामने आ गई हैं
यह SUV कुल 6 वैरिएंट्स में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत13.66 लाख रूपये से 24.92 लाख  रूपये तक जाती है
मार्केट में XUV 7XO की सीधी टक्कर Tata Safari से मानी जा रही है
दोनों ही SUV प्रीमियम 7-सीटर सेगमेंट को टारगेट करती हैं और फैमिली यूज के साथ लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं
Mahindra XUV 7XO और Tata Safari, दोनों ही 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध हैं
चौड़ाई और ऊंचाई में टाटा सफारी आगे निकल जाती है, जो केबिन में ज्यादा हवादार फील देती है
व्हीलबेस के मामले में XUV 7XO को 9mm का हल्का फायदा मिलता है, जिससे रियर सीट कम्फर्ट और हाईवे स्टेबिलिटी बेहतर महसूस होती है
दोनों SUV में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है,साथ ही, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलती है
सिर्फ पावर और परफॉर्मेंस की बात करें, तो Mahindra XUV 7XO थोड़ी आगे निकलती है, इसका पेट्रोल और डीजल इंजन, नई Safari से ज्यादा पावर और टॉर्क देता है
स्पोर्टी ड्राइव, दमदार एक्सीलरेशन और हर रास्ते पर पकड़ चाहिए तो XUV 7XO ज्यादा पसंद आ सकती है।
आपकी प्राथमिकता पावर, AWD और मॉडर्न अपील है, तो Mahindra XUV 7XO एक मजबूत विकल्प है
More Stories