नए साल में EV मार्केट में मचेगा घमासान, बजाज-TVS-Ola को देगा टक्कर ये सस्ता स्कूटर

बेंगलुरु की एथर एनर्जी ने 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है
कंपनी के फैमिली स्कूटर Ather Rizta ने साल खत्म होने से पहले ही 2 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया
इस शानदार सफलता के बाद एथर अब 2026 को भी धमाकेदार बनाने की प्लानिंग कर चुकी है
कंपनी का फोकस अब ज्यादा अफॉर्डेबल और मास-मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर पर है
2025 कम्युनिटी डे पर एथर ने EL प्लेटफॉर्म पेश किया था, यही प्लेटफॉर्म आगे चलकर कई नए सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नींव बनेगा
अब एथर ने भारत में एक नया डिजाइन पेटेंट फाइल किया है, जो काफी हद तक EL01 कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता नजर आता है
ऑटो इंडस्ट्री की हलचल को देखें तो इस नए एथर स्कूटर को 2026 के फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है
नया स्कूटर पूरी तरह फैमिली यूज को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
पिलियन राइडर को ध्यान में रखते हुए इसमें स्टेप्ड सीट और बैकरेस्ट दिया जा सकता है, जो लंबी फैमिली राइड्स को ज्यादा कंफर्टेबल बनाएगा
इस अफॉर्डेबल एथर स्कूटर की खास बात इसका मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म होगा, इसमें करीब 2 kWh से 5 kWh तक के बैटरी पैक विकल्प मिल सकते है
More Stories