TVS ने MotoSoul 2025 में अपने फैंस को खास तोहफा देते हुए Apache RTX 300 का नया Celebration Edition पेश किया है। यह एडिशन ब्रांड की 20th Anniversary को सेलिब्रेट करता है और इसमें सबसे बड़ा बदलाव नई स्पेशल लिवरी है। बाइक में ब्लैक और शैंपेन-गोल्ड का यूनिक डुअल-टोन कॉम्बिनेशन दिया गया है, जो फ्यूल टैंक, साइड पैनल और फेयरिंग पर बने गोल्ड ग्राफिक्स के साथ इसे एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव लुक देता है।