“लॉन्च हुआ Apache RTX 300 Celebration Edition :  पावर और नए फीचर्स का जबरदस्त कॉम्बो!”

TVS की लोकप्रिय Apache सीरीज अब 20वीं वर्षगांठ मना रही है , इसी खुशी में RTX 300 को मिला है खास Celebration Edition
कंपनी ने इस एडिशन को गोवा में हो रहे MotoSoul इवेंट में शोकेस किया, जहां इसे जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला
TVS ने इसके प्राइस टैग की घोषणा अभी रोककर रखी है, जिससे उत्सुकता और बढ़ गई है
इस सेलिब्रेशन एडिशन की जान है इसका नया ब्लैक बेस और शैंपेन गोल्ड हाइलाइट्स, जो इसे और ज्यादा एक्सक्लूसिव बनाते हैं
बॉडी पैनल्स पर हल्का-सा रेड हाइलाइट बाइक की स्पोर्टी पहचान को और धारदार करता है
फ्रंट और रियर व्हील्स पर आधा ब्लैक और आधा गोल्ड फिनिश—जो इसे भीड़ से बिल्कुल अलग दिखाते हैं
इलेक्ट्रॉनिक्स, राइडर एड्स, मोड्स—सभी फीचर्स पुराने मॉडल जैसे ही उपलब्ध रहेंगे
TVS ने इस एडिशन में इंजन रीट्यूनिंग या एर्गोनॉमिक्स में कोई बदलाव नहीं किया है
More Stories