"कैमरे में दिखी टाटा सिएरा की एडवेंचर ट्रिम! फीचर्स इतने दमदार कि हर कोई रह गया हैरान"

नई स्पाई इमेजेस में Tata Sierra Adventure पूरी तरह कैमुफ्लाज में नजर आई है, लेकिन इसके सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स साफ झलक रहे थे
Sierra के लाइनअप में Adventure वैरिएंट Smart+ और Pure के बाद तीसरे नंबर पर आता है, यानी यह फीचर्स और लुक्स के मामले में काफी रिच होगा
स्पाई शॉट्स में ORVM-mounted LED इंडिकेटर्स, आकर्षक अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स दिखे—ये फीचर्स Adventure वैरिएंट से ही शुरू होते हैं
स्पाई शॉट्स में ORVM-mounted LED इंडिकेटर्स, आकर्षक अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स दिखे—ये फीचर्स Adventure वैरिएंट से ही शुरू होते हैं
डिज़ाइन के मामले में Sierra पहले से ही अपनी बोल्ड बॉडी और लाइट सेबर DRLs से अलग पहचान बना चुकी है
जहां टॉप वेरिएंट ट्रिपल स्क्रीन सेटअप के साथ आते हैं, वहीं Adventure में साफ-सुथरा और स्पोर्टी एकल स्टैंडअलोन टचस्क्रीन दिया गया है
Adventure मॉडल में इंडिविजुअल क्लस्टर दिया गया है जिसमें 10.16 सेमी का डिजिटल डिस्प्ले है और दोनों तरफ टैको व फ्यूल के लिए LCD पैनल
ऑडियो कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इस वैरिएंट की डेली-ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है
6 एयरबैग, bi-LED हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रियर सनशेड, ऑल-डिस्क ब्रेक्स, फ्लश डोर हैंडल्स और प्रीमियम LED DRLs जैसे फीचर्स पहले से ही मौजूद हैं
लुक्स, फीचर्स और प्राइस–इन तीनों ही मामलों में Adventure मॉडल वह बैलेंस प्रदान करता है जो भारतीय खरीदारों को पसंद आता है
More Stories