टाटा हैरियर और सफारी के दमदार पेट्रोल वेरिएंट का आगाज़ — जानें सारी डिटेल्स

टाटा मोटर्स ने 7 जनवरी को अपनी फुल-साइज SUV हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन उतारकर बाजार में हलचल मचा दी है
दोनों SUV में नया 1.5-लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था
यह पेट्रोल इंजन 170PS की पावर और 280Nm का टॉर्क देता है, जिससे हैरियर और सफारी दोनों शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती हैं
नई पेट्रोल SUV में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलता है, ताकि ड्राइवर अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकें
कंपनी का दावा है कि हैरियर पेट्रोल 25.9kmpl और सफारी पेट्रोल 25kmpl तक का माइलेज दे सकती है, जो इस साइज की SUV के लिए काफी चर्चा में है
हैरियर और सफारी के पेट्रोल वेरिएंट 216 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम हैं, जो इन्हें परफॉर्मेंस लवर्स के लिए खास बनाता है
टाटा हैरियर पेट्रोल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपये रखी गई है, जबकि सफारी पेट्रोल की शुरुआत 13.29 लाख रुपये से होती है
हैरियर में नया नाइट्रो क्रिमसन रेड कलर जोड़ा गया है, जो SUV को स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है
दोनों SUV में 360° कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं
जो लोग डीजल पसंद करते हैं, उनके लिए 2.0-लीटर डीजल इंजन अब भी मौजूद है, जो 170PS पावर और 350Nm टॉर्क के साथ भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है
More Stories