स्कोडा ऑक्टेविया RS बाजार में लॉन्च होते ही सभी यूनिट्स हुई SOLD OUT
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी स्पोर्ट्स सेडान Octavia RS को लॉन्च कर दिया है
इस कार के लॉन्च होते ही इसके 100 में से 100 यूनिट सेल हो गये है जो एक तरह से कमाल कर दिया है
कंपनी ने इस दमदार सेडान की शुरुआती कीमत 49.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है
यह कार कोई साधारण सेडान नहीं ये स्कोडा की चौथी-जनरेशन परफॉर्मेंस मशीन है, जिसे खासतौर पर उन ड्राइवर्स के लिए डिजाइन किया गया है
इस कार में 2.0-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस किया है जो 261 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क करता है
ये FWD सिस्टम के साथ यह कार न सिर्फ तेज़ चलती है बल्कि उसकी रिफाइनमेंट और स्टेबिलिटी हाई-स्पीड ड्राइविंग को भी बेहद स्मूथ बना देती है
ऑक्टेविया RS में शानदार डिजाइन दिया गया है इसमें ऑल-LED लाइट्स, ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट, लो-स्लंग स्पोर्टी स्टांस, RS बैजिंग, शार्प कट लाइन्स के साथ आती है
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक थीम, रेड स्टिचिंग वाले स्पोर्ट्स सीट्स, डुअल डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto & Apple CarPlay, 360° कैमरा के साथ आती है
भारत में स्पोर्ट्स सेडान का बाजार शांत था, लेकिन ऑक्टेविया RS ने फिर से इस सेगमेंट में नई जान डाल दी है
इस सेडान को CBU के रूप में लाई गई है, यानी क्वालिटी, परफॉर्मेंस और बिल्ड स्टैंडर्ड्स बिल्कुल यूरोप जैसे ही मिलते हैं