इस दिन लॉन्च होगी निसान की नई 7-सीटर MPV, देखें पूरी डिटेल्स
निसान इंडिया भारत में एक नई Gravite 7-Seater MPV 2025 को लॉन्च करने जा रही है इससे पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करने जा रही है
कंपनी 18 दिसंबर 2025 को भारत में अपनी बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने वाली है, जो फैमिली कार सेगमेंट में नया ऑप्शन बनेगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक Nissan Gravite 7-Seater MPV 2025 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 5.76 लाख रुपये के आसपास हो सकती है
नई निसान MPV को रेनो ट्राइबर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसके डिजाइन और फीचर अप्रोच में इसे अलग पहचान देने पर खास फोकस किया गया है
MPV के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, हेक्सागोनल पैटर्न, नए डिजाइन के हेडलैंप और C-शेप एलिमेंट्स के साथ बंपर दिया जाएगा
इसमें फंक्शनल रूफ रेल्स, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस देखने को मिलेगा
इसके पीछे की तरफ अपडेटेड टेल-लैंप डिजाइन और नया बंपर मिलने की उम्मीद है, जिससे ये MPV अपने रेनो सिबलिंग से साफ अलग नजर आएगी
इंटीरियर भले ही ट्राइबर जैसा हो, लेकिन निसान इसमें अलग कलर थीम, नया डैशबोर्ड फिनिश और ब्रांड-स्पेसिफिक टच जोड़ सकती है
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स मिल सकते है
इस MPV में मॉड्यूलर थ्री-रो सीटिंग मिलेगी, जिससे इसे 5-सीटर, 6-सीटर या फुल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में इस्तेमाल किया जा सकेगा
इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 72 hp पावर और 96 Nm टॉर्क जनरेट करेगा