कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि e-Vitara का उत्पादन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू हो चुका है और इसकी लॉन्चिंग भारत में 2026 की शुरुआत में तय मानी जा रही है। SUV में दो बैटरी विकल्प—49kWh और 61kWh—दिए जाएंगे। बड़ा बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 543 किमी+ की रेंज देने का दावा करता है, जिससे यह भारत में उपलब्ध लॉन्ग-रेंज इलेक्ट्रिक SUVs की लिस्ट में शामिल हो जाती है