“मारुति e-Vitara का प्रोडक्शन मॉडल भारत में पेश, इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में नई हलचल”

मारुति सुजुकी ने भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी सबसे बड़ी एंट्री कर दी है
कंपनी ने अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा का प्रोडक्शन वर्जन आधिकारिक तौर पर दिखा दिया है
इसे लंबे समय से “EVX” कॉन्सेप्ट के नाम से पहचाना जाता था, लेकिन अब इसका असली अवतार सबके सामने है
यह कार सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं है, बल्कि मारुति का ग्लोबल स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में प्रवेश है
भारत में इसकी लॉन्चिंग 2026 की शुरुआत में तय मानी जा रही है, जबकि इसका उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है
ई-विटारा में दो बैटरी पैक विकल्प 49kWh बैटरी पैक और 61kWh बैटरी पैक मिलेंगे
कंपनी का दावा है कि बड़ा बैटरी पैक एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 543 किलोमीटर से ज्यादा चल सकता है
यह रेंज इसे भारत की लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUVs की लिस्ट में शामिल कर देगी
ई-विटारा का निर्माण सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, हंसलपुर में शुरू हो चुका है
इस कार बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी, इसका लॉन्च का लक्ष्य 2026 की शुरुआत में है
More Stories