मारुति ऑल्टो K10 पर नवंबर में मिल रहा है 52,100 रुपये तक का डिस्काउंट! देखें

इस महीने मारुति Alto K10 आपके लिए सबसे बेहतर डील बन सकती है
नवंबर में इस कार पर कुल 52,100 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है
ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है 3.69 लाख रुपये है वही टॉप मॉडल की कीमत 5.44 लाख रुपये तक जाती है
कंपनी ने इस ऑफर में 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 का एक्सचेंज बोनस या 25,000 का स्क्रैपेज बोनस और 4,200 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ मिल सकता है
नई Alto K10 कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बनी है, जो लाइटवेट होते हुए भी काफी सुरक्षित और स्टेबल राइड देता है
इसमें कंपनी ने न्यू-जेन K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया है जो 66.62 PS का पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
ऑल्टो K10 की माइलेज की बात करें तो इसमें AMT वैरिएंट का 24.90 km/l और मैनुअल का 24.39 km/l का माइलेज मिलता है
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें  7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है वही साथ में Apple CarPlay, Android Auto के साथ आती है
मारुति अब Alto K10 में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दे रही है और साथ ही ABS + EBD, प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल है
इस कार पर मिलने वाले ऑफर और डिस्काउंट की विस्तृत जानकारी पाने के लिए अपने पास की डीलरशिप से संपर्क जरूर करें
More Stories