भारत में लॉन्च हुई लिमिटेड एडिशन Ducati Scrambler Rizoma, सिर्फ इतने लोग ही खरीद पाएंगे

डुकाटी ने अपनी लोकप्रिय Scrambler सीरीज की 10वीं एनिवर्सरी पर पेश की है जो Ducati Scrambler 10th Anniversary Rizoma Edition है
दुनिया भर में सिर्फ 500 यूनिट्स बनी हैं इस एडिशन की और भारत में इसकी डिलीवरी आज से शुरू हो गई है
डुकाटी ने अपनी मशहूर Scrambler लाइन के 10वें साल के मौके पर यह एडिशन लॉन्च किया है
इस बाइक में बार-एंड मिरर, फुटपेग, कवर, और कॉम्पैक्ट एक्जॉस्ट डिज़ाइन किया गया है
इसका Stone White टैंक, ब्लैक फ्रेम, और Metal Rose कलर हाइलाइट्स इसे बाकी बाइक्स से अलग पहचान देते हैं
ये दूर से यह सिंपल लग सकती है, लेकिन पास जाकर हर एंगल से प्रीमियम डिटेलिंग और फिनिशिंग झलकती है
इस लिमिटेड एडिशन बाइक में 803cc Desmodue एयर-कूल्ड ट्विन इंजन दिया गया है
इसमें मिलता है अप/डाउन क्विकशिफ्टर, राइड मोड्स, और एक 4.3-इंच TFT डिस्प्ले, जो इसे मॉडर्न परफॉर्मेंस बाइक्स की लीग में खड़ा करता है
इसकी कीमत ₹17.10 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है लिमिटेड यूनिट्स के चलते इसकी बुकिंग बेहद एक्सक्लूसिव है
More Stories