किआ मोटर्स जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है ये दमदार कारें

किआ भारत में टॉप-5 कार कंपनियों में शामिल है और अब 2026 में पोर्टफोलियो को और ताकतवर बनाने की तैयारी है
किआ की सबसे पॉपुलर SUV सेल्टोस बिल्कुल नए अवतार में जनवरी 2026 में शोरूम पहुंचने वाली है
नई सेल्टोस का फ्रंट डिजाइन मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा , किनारों तक फैली इसकी लंबी DRL स्ट्रिप्स इसे ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लुक देंगी
फ्लश-फिट डोर हैंडल, ज्यादा एंगुलर साइड मिरर और EV5 से इंस्पायर्ड टेक्निकल रियर डिजाइन नई सेल्टोस को सड़क पर बिल्कुल अलग पहचान देंगे
नई सेल्टोस के केबिन में किआ ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले के साथ क्लीन और मॉडर्न डैशबोर्ड मिलेगा
नई किआ सेल्टोस में 21 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने की उम्मीद है, जो इसे सेगमेंट की सबसे सेफ SUVs में शामिल कर सकता है।
2026 सेल्टोस में 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे
सेल्टोस के बाद किआ की दूसरी बड़ी चाल होगी सोरेंटो हाइब्रिड, यह एक ग्लोबल D-सेगमेंट SUV है, जो भारत में प्रीमियम 7-सीटर SUV सेगमेंट को सीधी चुनौती देगी
करीब 4.8 मीटर लंबी सोरेंटो हाइब्रिड बड़ी और दमदार SUV होगी,भारत में इसके 7-सीटर वर्जन के लॉन्च की सबसे ज्यादा संभावना है
इसमें रिलैक्सेशन कम्फर्ट सीट्स, HUD और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स इसे हाई-एंड बनाते हैं
नई किआ सेल्टोस 1.6L टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 235 hp की पावर और 380 Nm टॉर्क देंगे
More Stories