किआ मोटर्स भारत में 2026 की शुरुआत बड़े ऑटोमोबाइल प्लान के साथ करने जा रही है। कंपनी अपनी पॉपुलर SUV किआ सेल्टोस को बिल्कुल नए अवतार में जनवरी 2026 में लॉन्च करने की तैयारी में है। नई सेल्टोस में फ्यूचरिस्टिक फ्रंट डिजाइन, लंबी DRL स्ट्रिप्स, फ्लश-फिट डोर हैंडल और EV5 से इंस्पायर्ड रियर लुक देखने को मिलेगा। केबिन में ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले, मॉडर्न डैशबोर्ड और 21 ADAS सेफ्टी फीचर्स इसे सेगमेंट की सबसे एडवांस SUV बना सकते हैं। इसके अलावा, किआ सोरेंटो हाइब्रिड के जरिए प्रीमियम 7-सीटर SUV सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर रही है, जो पावरफुल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, लग्ज़री फीचर्स और दमदार रोड प्रेजेंस के साथ आएगी।