कावासाकी की जबरदस्त स्पोर्ट्स बाइक हुई सस्ती, 25,000 रूपये  कैश छूट के बाद कीमत 3 लाख रुपये से नीचे

कावासाकी इंडिया ने 2025 के खत्म होने से पहले अपनी मोटरसाइकिल रेंज पर जबरदस्त ऑफर पेश किया है
Kawasaki Ninja 300 पर कंपनी 25,000 रूपये का डायरेक्ट कैश डिस्काउंट दे रही है
यह छूट केवल MY2024 यूनिट्स पर ही मिलेगी, यानी नया स्टॉक नहीं बल्कि मौजूदा बाइक पर फायदा उठाया जा सकता है
यह स्पेशल डिस्काउंट 31 दिसंबर 2025 तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा—पहले आओ, पहले पाओ!
पहले 3.17 लाख रूपये एक्स-शोरूम में मिलने वाली Ninja 300 अब सिर्फ 2.92 लाख रूपये एक्स-शोरूम में खरीदी जा सकती है
3 लाख रूपये से कम में मिलने वाली ट्विन-सिलेंडर स्पोर्ट्स बाइक आज भी भरोसेमंद और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड मानी जाती है
भारत में एक दशक से ज्यादा समय से मौजूद Ninja 300 में भले ही बड़े कॉस्मेटिक बदलाव न हों, लेकिन इसकी राइड क्वालिटी आज भी शानदार है
बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल ABS मिलता है
इसमें 296cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 38.88 bhp की पावर और 26.1 Nm टॉर्क देता है
Ninja 300 का मुकाबला KTM RC 390, Yamaha R3 और Aprilia RS 457 जैसी पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक्स से होता है
और अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर सम्पर्क करे
More Stories