कावासाकी ने भारत में लॉन्च की ये क्रूजर बाइक, देखें इसकी स्टाइल और पावर

कावासाकी मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक MY26 Kawasaki Vulcan S को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है
कावासाकी ने भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.13 लाख रखी गई है
यह बाइक उन राइडर्स के लिए लाई गई है जो क्लासिक क्रूजर लुक के साथ स्पोर्टी परफॉर्मेंस और आरामदायक राइडिंग का मजा लेना चाहते हैं
कावासाकी की “Fun to Ride” सोच पर बनी वल्कन S रोजमर्रा की सिटी राइडिंग से लेकर लॉन्ग हाईवे टूर तक खुद को एक भरोसेमंद पैकेज के रूप में पेश करती है
MY26 कावासाकी वल्कन S में 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है
इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है
डिजाइन के मामले में वल्कन S बाकी क्रूजर बाइक्स से अलग पहचान बनाती है और इसमें दिया गया पेरिमीटर फ्रेम जानबूझकर एक्सपोज़्ड रखा गया है
इसके हाई-टेंसाइल स्टील से बना यह फ्रेम बाइक को मजबूती देने के साथ-साथ वजन भी कंट्रोल में रखता है
कावासाकी वल्कन S की सबसे बड़ी खासियत है इसका ERGO-FIT सिस्टम मिलता है
More Stories