“Toyota Fortuner का दबदबा खत्म? नई SUV की एंट्री से बदल सकता है पूरा गेम—देखे पूरी डिटेल्स

भारतीय सड़कों पर 2026 Kia Sorento को पहली बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया
इससे साफ है कि कंपनी भारत के फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर चुकी है
लॉन्च होते ही Sorento का सामना सीधे Fortuner और MG Gloster जैसी पॉपुलर SUV से होगा
खासकर हाइब्रिड टेक्नॉलजी के कारण यह एक अलग विकल्प साबित हो सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Sorento को अगले साल यानी 2026 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है
हाइब्रिड पावरट्रेन होने से यह पावर और माइलेज दोनों में बढ़िया परफॉर्मेंस देने की संभावना रखती है
Sorento एक फुल-साइज़ 3-रो SUV है, यानी बड़ा केबिन, ज्यादा स्पेस और लंबी यात्राओं के लिए आरामदायक फीचर्स मिलेंगे
टेस्टिंग मॉडल को देखकर अनुमान है कि इसमें LED हेडलैंप, मस्कुलर बॉडी, पैनोरमिक सनरूफ और दमदार रोड प्रेज़ेंस जैसी हाई-एंड डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे
Sorento में भी बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलने की उम्मीद है
टेस्टिंग का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कार इंडियन रोड कंडीशन, क्लाइमेट और फ्यूल क्वालिटी के हिसाब से बेहतर परफॉर्म कर सके
अगर Sorento इंडिया में आती है, तो यह Kia की सबसे बड़ी और सबसे एडवांस SUV में से एक होगी
More Stories