SUV खरीदारों के लिए खुशखबरी: 2026 Kia Seltos 10.99 लाख रूपये  से हुई लॉन्च

किआ मोटर्स ने आखिरकार नई 2026 Kia Seltos को भारत में लॉन्च कर दिया है
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रूपये रखी गई है
SUV की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है और कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में डिलीवरी शुरू करने वाली है
नई सेल्टॉस को किआ ने कई वेरिएंट्स में उतारा है – HTE, HTE (O), HTK, HTK (O), HTX, HTX (A), GTX, GTX (A) और X-Line
2026 Kia Seltos का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq, VW Taigun और हाल ही में आई Tata Sierra से रहेगा
इसका डिजाइन ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली Kia Telluride से इंस्पायर्ड है, जो इसे पहले से ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम बनाता है
इस SUV के फ्रंट में अब टाइगर फेस ग्रिल, शार्प LED हेडलैम्प्स, लंबी DRL स्ट्रिप, नया बॉडी-कलर बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है
2026 Kia Seltos में साइड प्रोफाइल में फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स और ग्लॉस ब्लैक व्हील आर्च मिलते हैं
नई 2026 Kia Seltos अब पहले से 95mm ज्यादा लंबी, 30mm ज्यादा चौड़ी 80mm ज्यादा व्हीलबेस के साथ आती है
SUV कई आकर्षक कलर ऑप्शन में आती है जैसे – Imperial Blue, Glacier White Pearl, Frost Blue, Gravity Grey, Magma Red और Pewter Olive
इसके बेस मॉडल में भी अब 6 एयरबैग्स, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS, रियर AC वेंट्स, USB-C पोर्ट्स, कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रिक ORVM जैसे जरूरी फीचर्स मिलते हैं
More Stories