सिर्फ 1.85 लाख रुपये में खरीदें न्यू KTM RC 160 बाइक, देखें डिटेल्स

KTM ने हाल ही में भारत में अपनी ऑल-न्यू KTM RC 160 लॉन्च कर दी है, जो कम बजट में रेसिंग का सपना पूरा करने आई है
RC 160 को खास उन राइडर्स के लिए तैयार किया गया है, जो पहली बार स्पोर्ट्स बाइक में रेसिंग-फील और कंट्रोल चाहते हैं
इस नई स्पोर्ट्स बाइक की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1.85 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे अपने सेगमेंट में बेहद आकर्षक बनाती है
इसमें फुल-फेयर्ड बॉडी, शार्प कट्स, लो-स्लंग स्टांस और एयरोडायनामिक डिजाइन इसे एकदम ट्रैक-रेडी अपील देते हैं
KTM का दावा है कि RC 160 एंट्री-लेवल बाइक होते हुए भी बैलेंस्ड चेसिस और प्रिसीजन हैंडलिंग देती है
इस बाइक में 37mm USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जो हाई-स्पीड स्टेबिलिटी बढ़ाता है
इसके आगे 320mm और पीछे 230mm डिस्क ब्रेक, साथ में डुअल-चैनल ABS और सुपरमोटो मोड मिलता है
इसमें ऑल-LED लाइटिंग, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लिपर क्लच और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन इसे मॉडर्न बनाते हैं
लॉन्ग राइड और ट्रैक सेशन — दोनों के लिए 13.75 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो लंबी दूरी के लिए शानदार हो सकता है
बजाज ऑटो के प्रो-बाइकिंग प्रेसिडेंट मानिक नांगिया के मुताबिक, RC 160 युवाओं के लिए रेसिंग वर्ल्ड का पहला मजबूत कदम है
More Stories