Pakistani Tiktok Minahil Viral Video: फिर सुर्खियों में आई पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक, वायरल हो रहा वीडियो

Minahil Malik
X
मिनाहिल मलिक का तथाकथित प्राइवेट वीडियो वायरल।
Pakistani Tiktok Minahil Viral Video: अपने वीडियो को लेकर पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

Pakistani Tiktok Minahil Viral Video: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक अपने वीडियो को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है। वीडियो में मिनाहिल स्टैलियन के गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रही है। यह वीडियो अगस्त 2024 का है लेकिन अब ट्रेंड कर रहा है। जिसकी वजह से वह फिर सुर्खियां बटोर रही है। आप भी देखें वीडियो..

बता दें, पाकिस्तान स्टार मिनाहिल मलिक अपने तथाकथित निजी वीडियो लीक होने से सुर्खियों में आई थी। हालांकि बाद में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए इसे फेक बताया था। अब उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसके साथ ही गूगल ट्रेंड पर "पाकिस्तानी टिकटॉक वायरल वीडियो" है।

ये भी पढ़ें: Minahil Malik MMS video: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक!

40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मिनाहिल मलिक ने 1 अगस्त 2024 को शेयर किया है। जिसमें वह नीली जींस, ब्लैक टॉप और ब्लैक शेड्स पहने हुए "मामुशी" गाने पर डांस कर रही हैं। लेकिन यह वीडियो अब अचानक से वायरल हो रहा है। जिसे अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story