Logo
Xiaomi Smart TV A Series 2024: शाओमी ने 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्मार्ट टीवी A सीरीज 2024 को लॉन्च की है। इसमें तीन डिस्प्ले साइज- 32-इंच, 40-इंच और 43-इंच वाले स्मार्ट टीवी शामिल हैं।

Xiaomi Smart TV A Series 2024 Launch: शाओमी ने भारत में अपनी शाओमी स्मार्ट टीवी A सीरीज 2024 वर्जन सीरीज को लॉन्च की है। इस लाइनअप में कुल तीन डिस्प्ले साइज- 32-इंच, 40-इंच और 43-इंच वाले स्मार्ट टीवी शामिल हैं। कंपनी ने इसे स्मार्ट टीवी ए सीरीज के 2023 वर्जन को रीफ्रेश किया है। आइए नए लाइनअप के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Smart TV A Series 2024: स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने स्मार्ट टीवी A सीरीज के 2024 वर्जन को पुराने मॉडल की तुलना में एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। यह तीन डिस्प्ले साइज- 32-इंच, 40-इंच और 43-इंच में आती है। इसमें 40-इंच और 43-इंच वेरिएंट क्वाड कोर कॉर्टेक्स A55 (32-इंच विकल्प पर कॉर्टेक्स A35) प्रोसेसर से लैस हैं। ये नए टीवी Xiaomi TV+ के साथ आते हैं, जो यूजर्स के लिए 150 से अधिक लाइव चैनल प्रोवाइड करता है। 32-इंच मॉडल 1366 x 768 रेजोल्यूशन ऑफर करता है, जबकि अन्य दो ऑप्शन FHD रेजोल्यूशन के सात आते हैं।

Xiaomi के ये सभी मॉडल 60Hz रिफ्रेश रिफ्रेश रेट, 16.7 मिलियन कलर डेप्थ, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और विविड पिक्चर इंजन प्रदान करते हैं। नए स्मार्ट टीवी पैचवॉल+, गूगल टीवी (एंड्रॉयड टीवी 11) और शाओमी टीवी+ पर चलते हैं। ऑडियो के लिए आपको डॉल्बी ऑडियो और DTS:X सपोर्ट के साथ 20W आउटपुट मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.0, 2 एचडीएमआई, वाईफाई, यूएसबी 2.0 और ईथरनेट शामिल हैं। ये टीवी Ok Google और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन के साथ भी आते हैं।

Xiaomi Smart TV A Series 2024: कीमत और उपलब्धता
32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि 40 इंच और 43 इंच वेरिएंट की की कीमत क्रमशः 22,999 रुपए और 24,999 रुपए है। इच्छुक ग्राहक Xiaomi स्मार्ट टीवी A सीरीज 2024 वर्जन को Amazon India के साथ ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

5379487