WhatsApp calling features: व्हाट्सएप ने पेश किए नए कॉलिंग फीचर्स, मिलेंगी ये सुविधाएं

WhatsApp calling features: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप और मोबाइल यूजर्स के लिए अपने कॉलिंग फीचर्स को और बेहतर बनाया है। ऐप ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह अपडेट लाया है ताकि यूजर्स अपने प्रियजनों से और आसानी से कनेक्ट हो सकें। WhatsApp के अनुसार, हर दिन 2 अरब से ज्यादा कॉल्स ऐप पर की जाती हैं।
WhatsApp के नए कॉलिंग फीचर्स
- चुनिंदा कॉलिंग यूजर्स जोड़ें: अब आप ग्रुप चैट से कॉल शुरू करते समय, केवल उन्हीं लोगों को चुन सकते हैं जिनसे आप बात करना चाहते हैं। यह फीचर सरप्राइज प्लानिंग के लिए बेहतरीन है।
- वीडियो कॉल इफेक्ट्स: WhatsApp ने 10 नए वीडियो कॉल इफेक्ट्स पेश किए हैं, जिसमें पप्पी ईयर्स, अंडरवॉटर सीन और karaoke माइक्रोफोन शामिल है।
- डेस्कटॉप कॉलिंग में सुधार: डेस्कटॉप ऐप में नया कॉल्स टैब जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से कॉल शुरू कर सकते हैं, कॉल लिंक बना सकते हैं, या नंबर डायल कर सकते हैं।
- बेहतर वीडियो क्वालिटी: मोबाइल या डेस्कटॉप से कॉल करते समय अब आपको हाई-रेजोल्यूशन वीडियो का अनुभव मिलेगा, चाहे वह वन-ऑन-वन कॉल हो या ग्रुप कॉल।
यह भी पढ़ें: ChatGPT में लाइव वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग में मिलेगा रियल-टाइम फीडबैक; जानें कैसे
टाइपिंग इंडिकेटर अपडेट
WhatsApp ने हाल ही में ग्रुप चैट में टाइपिंग इंडिकेटर अपडेट जारी किया है। अब जब कोई यूजर्स ग्रुप में टाइप करता है, तो उसके प्रोफाइल पिक्चर के साथ "..." का विजुअल दिखाई देगा, जिससे यह जानना आसान हो जाएगा कि कौन एक्टिव है।
उपलब्धता
ये फीचर्स धीरे-धीरे रोलआउट हो रहे हैं और आने वाले हफ्तों में दुनिया भर के डेस्कटॉप और मोबाइल फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS