WhatsApp का नया Typing Indicator: अब चैट में दिखेंगे 'डांसिंग थ्री डॉट्स'; एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone के iMessage वाला फील

WhatsApp Rolls Out dancing ‘three dots’ indicator Feature in india
X
WhatsApp का नया Typing Indicator: अब चैट में दिखेंगे 'डांसिंग थ्री डॉट्स'; एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone के iMessage वाला फील।
WhatsApp Typing Indicators: WhatsApp ने एक नया 'टाइपिंग इंडिकेटर' फीचर पेश किया है, जो चैट में किसी के टाइप करने पर "थ्री डॉट्स " के एनिमेटेड इन्फॉर्मेशन को दिखाएगा।

WhatsApp Rolls Out 'Typing Indicators' Feature: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया 'टाइपिंग इंडिकेटर' फीचर रोल आउट किया है, जो चैट में किसी के टाइप करने पर "थ्री डॉट्स (three dots)" के एनिमेटेड इन्फॉर्मेशन को दिखाएगा। यह नया फीचर अब एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए ग्लोबली उपलब्ध है।

टाइपिंग इंडिकेटर में क्या है नया?
व्हाट्सएप ने 5 दिसंबर, गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब जब भी कोई व्यक्ति ग्रुप या 1:1 चैट में टाइप करना शुरू करेगा, तो आपको चैट स्क्रीन के नीचे ‘...’ का एक विज़ुअल इन्फॉर्मेशन दिखाई देगा, साथ ही उनका प्रोफाइल पिक्चर भी दिखाई देगा। इससे यह समझना आसान हो जाएगा कि कौन एक्टिव रूप से बातचीत में शामिल है।

ये भी पढ़ेः- Vi लाया Super Hero plan: रात 12 बजे से दोपहर तक unlimited डेटा और वीकेंड रोलओवर के फायदे; कीमत ₹365 से शुरू

नए फीचर्स की विशेषताएँ

  1. यह नया 'थ्री डॉट्स' इंडिकेटर ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों में दिखाई देगा।
  2. यह डिफ़ॉल्ट रूप से सभी यूजर्स के लिए एक्टिव है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसे बंद किया जा सकता है या नहीं।
  3. यह फीचर iMessage के 'typing bubble' इंडिकेटर की तरह है, जो लंबे समय से एप्पल के प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।

ये भी पढ़ेः- Motorola के इन दो वॉटरप्रूफ फोन को मिला Mocha Mousse कलर: साल 2025 में AI फीचर्स के साथ मिलेगा नया एक्सपीरियंस

भारत में WhatsApp की लोकप्रियता
भारत में व्हाट्सएप काफी पॉपुलर है। देशभर में व्हाट्सएप के 500 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स (MAUs) हैं। इसके साथ ही कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करके अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है और प्लेटफॉर्म को और भी वर्सेटाइल और फीचर-रिच बना रही है।

हाल ही में, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WhatsApp एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स QR कोड स्कैन करके प्लेटफॉर्म पर चैनल्स को देख सकते हैं और जॉइन कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप ने पिछले महीने एक नया 'Drafts Indicator' फीचर भी पेश किया था, जो यूजर्स को अधूरी भेजी गई संदेशों को खोजने और पूरा करने में मदद करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story