WhatsApp में आ गया धांसू फीचर: 5 भाषाओं में लिखकर बताएगा वॉयस मैसेज, फटाफट ऐसे करें एक्टिव    

WhatsApp new voice message transcript feature is now available in India, know how to use it
X
WhatsApp में आ गया धांसू फीचर: 5 भाषाओं में लिखकर बताएगा वॉयस मैसेज, फटाफट ऐसे करें एक्टिव।
Voice Message Transcripts Feature: व्हाट्सऐप ने नया वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यहां हम इस फीचर को एक्टिव करने का तरीका बता रहे हैं।

Voice Message Transcripts Feature: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। कंपनी ने एक नया मजेदार फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर का नाम वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट है, जो आपके किसी भी वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट्स कर देता है, जिन्हें आप पढ़ भी सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए अधिक फायदेमंद है, जो वॉयस मैसेज के जरिए अधिक बात करते हैं। कई बार पब्लिक प्लेस या अपने दोस्तों के साथ होने पर समय से उन मैसेज को सुन नहीं पाते थे, लेकिन अब यह फीचर आपके वॉयस नोट को लिखकर देगा, जिससे आप उन्हें आसानी से पढ़ सकेंगे। खास बात है कि भेजने वाले को यह ट्रांसक्रिप्ट्स नहीं दिखाई देंगे, सिर्फ संदेश प्राप्तकर्ता वॉयस संदेशों के ट्रांसक्रिप्ट्स देख सकते हैं।

बता दें, पिछले साल नवंबर 2024 में व्हाट्सऐप ने इस फीचर का ऐलान किया था। हालांकि अब कंपनी ने इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस फीचर को WhatsApp पर वॉयस संदेशों को और भी आसान और उपयोगकर्ता-friendly बनाने के लिए पेश किया है। आइए अब इस फीचर को एक्टिव करने का तरीका भी जान लेते हैं।

ये भी पढ़े-ः iQOO Neo 10R: 32MP सेल्फी कैमरा और ब्लू-व्हाइट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च; कंपनी ने शेयर की डिटेल

वॉयस संदेश ट्रांसक्रिप्ट्स का सेफ्टी फीचर
वॉयस संदेश ट्रांसक्रिप्ट्स आपके डिवाइस पर जनरेट होते हैं और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहते हैं। इसका मतलब है कि WhatsApp या अन्य कोई भी व्यक्ति आपके वॉयस संदेशों को नहीं सुन सकता या ट्रांसक्रिप्ट्स की कंटेंट को देख नहीं सकता।

कैसे एक्टिव करें वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स फीचर?

  1. सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स में जाएं।
  2. फिर Chats पर टैप करें।
  3. यहां Voice Message Transcripts को ऑन करें।
  4. भाषा का चयन करें जो आप सबसे अधिक वॉयस संदेशों में उपयोग करते हैं।
  5. सेटअप पूरा करें या Wi-Fi का इंतजार करें।
  6. आप भाषा सेटिंग्स को कभी भी बदल सकते हैं, लेकिन ट्रांसक्रिप्ट फीचर को बंद करने पर सेटिंग्स रीसेट हो सकती हैं।

सपोर्टेड भाषाएँ
वर्तमान में इस फीचर में अंग्रेज़ी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषाएँ उपलब्ध हैं।

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स कैसे देखें

  1. वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स को एक्टिव करें।
  2. वॉयस मैसेज पर टैप करें और "Transcribe" पर टैप करें।
  3. ट्रांसक्रिप्शन देखने के लिए ओपन क्लोज़ मेनू पर टैप करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story