WhatsApp लाया धांसू Chat Themes फीचर: अब चैट्स करना हुआ और भी मजेदार! जानिए कैसे करें उपयोग 

WhatsApp Launches New Chat Themes Feature: Chatting Just Got More Fun! Learn How to Use and more
X
WhatsApp लाया धांसू Chat Themes फीचर: अब चैट्स करना हुआ और भी मजेदार! जानिए कैसे करें उपयोग।
WhatsApp Chat Themes feature: व्हाट्सऐप ने नया Chat Themes फीचर पेश किया है। इसके तहत अब यूजर्स अपनी चैट्स को रंगीन बबल्स और नए वॉलपेपर्स के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं।

WhatsApp new Chat Themes feature: लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एक नया कमाल का फीचर पेश किया है। इस नया फीचर का नाम ‘चैट थीम्स’ है, जिससे यूजर का चैट्स पर बात-चीत करने का मजा ही बदल जाएगा। इस नए अपडेट के तहत अब यूजर्स अपनी चैट्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं। साथ ही इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी चैट्स को रंगीन बबल्स और नए वॉलपेपर्स के साथ बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं। जिससे चैट्स का एक्सपीरियंस और भी रोचक और व्यक्तिगत बन जाएगा।

इसके अलावा इस नए अपडेट के साथ ही अब व्हाट्सऐप यूजर्स को प्री-सेट थीम्स मिलेंगे, जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार थीम्स और रंगों को भी बदल सकते हैं। सरल शब्दो में कहें तो, अब यूजर्स अपनी व्हाट्सऐप चैट्स को आसानी से अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज सकेंगे।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp Chat Recovery: व्हाट्सएप चैट डिलीट हो गई? ऐसे करें मिनटों में रिस्टोर!

व्हाट्सऐप ने शेयर किया टीजर
व्हाट्सएप ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा, “चैट थिम्स आ गए हैं! अब आप अपनी पसंद का थीम चुन सकते हैं या खुद का थीम बना सकते हैं – बबल रंग बदलें और मजेदार बैकग्राउंड के साथ मिक्स करें (यह सिर्फ आपको दिखाई देगा, तो जो चाहें, चुनें)।

चैट थीम्स के प्रमुख फीचर्स:

कस्टम थीम: यूजर्स इस नए अपडेट के जरिए अब चैट बबल्स और बैकग्राउंड के रंग को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप ने कई प्रीसेट थीम्स भी दिए हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

व्हाट्सऐप में अब मिलेंगे 30 नए वॉलपेपर
व्हाट्सएप ने 30 नए वॉलपेपर ऑप्शन पेश किए हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता अपनी चैट्स में लगा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स अपनी व्यक्तिगत फोटो को भी वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः Google Messages ला रहा नया फीचर: अब सीधे गूगल मैसेजेस से कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल!

पर्सनल थीम्स
यह फीचर पूरी तरह से निजी है, यानी सिर्फ उपयोगकर्ता को ही ये बदलाव दिखाई देंगे। यह दूसरे व्यक्ति की चैट को प्रभावित नहीं करेगा।

चैट थीम्स कैसे बदलें:

  1. आईफोन (iOS): चैट खोलें > चैट नाम पर टैप करें > 'चैट थीम' पर टैप करें > अपनी पसंद का थीम चुनें।
  2. एंड्रॉयड: चैट खोलें > तीन डॉट्स मेनू पर टैप करें > 'चैट थीम' चुनें > कस्टम थीम सेट करें।
  3. डिफॉल्ट थीम सेटिंग: सभी चैट्स के लिए डिफॉल्ट थिम सेट करने के लिए सेटिंग्स > चैट्स > डिफॉल्ट चैट थिम में जाएं।

यह फीचर व्हाट्सएप चैनल्स के लिए भी उपलब्ध है, जिससे उपयोगकर्ता ग्रुप्स और ब्रॉडकास्ट्स के लिए भी कस्टम थिम्स बना सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story