अब न चैट होगी लीक, न फोटो चोरी: WhatsApp लाया एडवांस Chat Privacy फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Whatsaap Advanced Chat Privacy Feature Rollout, know how to use it
X
WhatsApp लाया एडवांस Chat Privacy फीचर, अब चैट्स और डेटा रहेगा पहले से अधिक सेफ।
Whatsaap Advanced Chat Privacy Feature: इसकी मदद से अब कोई आपकी चैट को बाहर शेयर नहीं कर सकेगा और ना ही आपके भेजे गए फोटो, वीडियो अपने फोन में अपने-आप डाउनलोड कर पाएगा। 

Whatsaap Advanced Chat Privacy Feature: इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स नए-नए पैतरे ढूंढकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करते हैं। इसी सिलसिले में लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsaap अपने ग्राहकों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर एक नया कमाल का फीचर लेकर आया है। इसका नाम है -‘एडवांस चैट प्राइवेसी (Advanced Chat Privacy)’। यह फीचर यूजर्स को पर्सनल और ग्रुप चैट्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा।

यह फीचर आपकी चैट को और ज्यादा प्राइवेट और सुरक्षित बनाने के लिए लाया गया है। इसकी मदद से अब कोई आपकी चैट को बाहर शेयर नहीं कर सकेगा और ना ही आपके भेजे गए फोटो, वीडियो अपने फोन में अपने-आप डाउनलोड कर पाएगा।

इसके साथ ही WhatsApp ने बताया है कि प्लेटफार्म की प्राइवेसी का बेस अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है, जो सुनिश्चित करता है कि मैसेज और कॉल्स को सिर्फ शेयर करने वाले और रिसीव करने वाले ही देख या सुन सकें। लेकिन अब व्हाट्सऐप ने नवीनतम एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर के जरिए इसे और अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाने का काम किया है। नया फीचर iOS और Android स्मार्टफ़ोन पर WhatsApp यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है।

WhatsApp का एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर कैसे काम करता है?
Meta के स्वामित्व वाली इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए इस फीचर की घोषणा की। नया फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों प्रकार की चैट्स में उपयोग किया जा सकता है, और यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि बातचीत WhatsApp के बाहर साझा न की जा सकें। इस फीचर को इनेबल करने पर यूजर्स निम्नलिखित फायदे मिलेंगे।

  1. दूसरे यूज़र्स चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर पाएंगे।
  2. आपके द्वारा भेजे गए मीडिया को रिसीवर के डिवाइस पर ऑटोमेटिकली डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।
  3. मैसेज को Meta AI जैसी AI सुविधाओं में उपयोग से भी रोका जाएगा।

WhatsApp का मानना है कि इस अपडेट से यूजर्स को यह विश्वास मिलेगा कि उनकी बातचीत ऐप के अंदर ही सीमित है और पूरी तरह सेफ रहेगी।

एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर का कैसे करें यूज?
कंपनी के अनुसार, नया 'एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर' सभी यूजर्स को व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में धीरे-धीरे मिलना शुरू हो गया है। यदि आपको यह फीचर अभी भी दिखाई नहीं दे रहा है, तो प्लेस्टोर में जाकर सबसे पहले ऐप को अपडेट करें। इसके बाद इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके फीचर का लुफ्त उठाएं-

  1. व्हाट्सऐप खोलें और उस चैट पर जाएं जिसे आप सुरक्षित करना चाहते हैं (ग्रुप या इंडिविजुअल चैट)।
  2. चैट के ऊपर नाम पर टैप करें।
  3. वहां Advanced Chat Privacy का ऑप्शन दिखेगा। इसे ऑन करें।
  4. अब उस चैट में ऊपर बताए गए सभी प्रोटेक्शन लागू हो जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story