Logo
Vivo Y36t Launch: वीवो भारत में 6 जून को अपना पहला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold Pro करेगा। इससे पहले कंपनी ने बाजार में एक धांसू एंट्री लेवल डिवाइस को पेश किया है, जो स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है।

Vivo Y36t Launch: वीवो ने बजट-रेंज डिवाइस की तलाश कर रहे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। कंपनी ने जिस फोन को पेश किया है, उसका नाम Vivo Y36t है। इसमें महंगे फोन वाले डिवाइस के जैसे फीचर्स मिलते हैं। वीवो वाई 36 टी स्मार्टफोन को 6 जून को भारत में Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल लॉन्च होने से पहले पेश किया गया है। हालांकि, ब्रांड ने अभी नए वीवो वाई 36 टी फोन को सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाल लेते हैं।

Vivo Y36t  के स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले वीवो के इस नए फोन की डिजाइन की बात करें तो, कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन: स्पेस ब्लैक और सैफायर ग्रीन में पेश किया है। यह दिखने में काफी स्लीम और स्टाइलिश लगता है। अब, बात करें स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 1612 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एलसीडी वॉटरड्रॉप स्क्रीन है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

Vivo Y36t मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 2.0GHz पर डुअल-कोर सेटअप और 1.8GHz पर हेक्सा-कोर कॉन्फिगरेशन शामिल है। यह 6GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC5.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो फोन को अधिक समय तक ऑन रखता है।

Vivo X Fold 3 Pro के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

कैमरे के मोर्चे पर, आपको इस सस्ते डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जिसमें 4x डिजिटल जूम और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जो फोन को अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है।

अन्य खासियतों में, Vivo Y36t में 150% लाउड वॉल्यूम मोड, डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग शामिल है। अंत, में यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 सिस्टम पर काम करता है।

Vivo Y36t की कीमत और उपलब्धता
जैसा कि ऊपर बताया वीवो ने इस स्मार्टफोन को वर्तमान में सिर्फ चीन में लॉन्च किया है, जहां छूट के बाद इसकी शुरुआती कीमत 749 युआन (लगभग 8,759 रुपए) है। डिस्काउंट ऑफर खत्म होने के बाद फोन की कीमत 799 युआन (लगभग 9,343 रुपए) हो जाएगी। यह सिंगल वेरिएंट- 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है।

5379487