Logo
election banner
Vivo X100s, X100s Pro Launch: वीवो ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन X100s और X100s Pro को लॉन्च किया है, जो धांसू फीचर्स से लैस हैं। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Vivo X100s, X100s Pro Launch: विवो ने चीन में विवो X100 अल्ट्रा स्मार्टफोन की शुरुआत के लिए एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया। अल्ट्रा मॉडल के साथ, ब्रांड ने Vivo X100s और X100s Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया। X100 और X100 प्रो को डाइमेंशन 9300 के बजाय नया और बेहतर डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। हम पहले ही Vivo X100 Ultra को कवर कर चुके हैं। यहां हम Vivo X100s और X100s Pro के बारे में जानेंगे।

Vivo X100s, X100s Pro: स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (X100s में फ्लैट डिस्प्ले और X100s Pro में कर्व्ड डिस्प्ले) है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800 x 1260 रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिस्प्ले 93.43% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, साथ ही 1.07 बिलियन कलर और DCI-P3 कलर गैमेट का 100% कवरेज प्रदान करता है।

वीवो एक्स 100 एस और एक्स 100 एस प्रो दोनों स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ डाइमेंशन 9300+ प्रोसेसर है। वीवो ने X100s Pro में नई V3 इमेजिंग चिप शामिल की है, जबकि X100s में V2 चिप बरकरार रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः Vivo Y200 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, Vivo V29e के रीब्रांड वर्जन के तौर पर जल्द होगा लॉन्च

कैमरा सेटअप
X100s Pro में 50 MP f/1.75 मेन कैमरा (एक इंच सेंसर) के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसे 50MP f/2.5 Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा (4.3x ऑप्टिकल जूम) और 50MP f/2.0 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ जोड़ा गया है। दूसरी ओर, X100s में 50MP f/1.57 मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP f/2.57 टेलीफोटो कैमरा और 50MP f/2.0 अल्ट्रावाइड लेंस है। दोनों कैमरा सिस्टम 100x डिजिटल जूम करने में सक्षम हैं। प्रो मॉडल 8K तक वीडियो रिकॉर्ड करने समें सक्षम है, जबकि X100s मॉडल 4K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। सेल्फी के लिए, वीवो के इन दोनों फोन में f/2.0 लेंस के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी
वीवो एक्स 100 एस 5100mAh बैटरी से लैस है, जबकि प्रो मॉडल में 5400mAh की बड़ी यूनिट है। प्रो मॉडल 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट केवल 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों मॉडलों को IP69 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ेंः BSNL लाया गजब का ऑफर, मात्र ₹58 के प्लान में मिलेगा रोजाना 2GB डाटा, जानें वैलिडिटी और फायदें

Vivo X100s, X100s Pro: कीमत और उपलब्धता
विवो X100s और X100s Pro टाइटेनियम, व्हाइट और ब्लैक/डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। वेनिला मॉडल को ग्रीन कलर वेरिएंट में भी पेश किया गया है। जहां तक कीमत की बात है तो दोनों फोन की कीमत इस प्रकार है-

Vivo X100s की कीमत
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 3999 युआन (लगभग 47,072 रुपए)
16GB रैम + 256GB स्टोरेज: 4399 युआन (लगभग 51,781 रुपए)
16GB रैम + 512GB स्टोरेज: 4699 युआन (लगभग 54,220 रुपए)
16GB रैम + 1TB स्टोरेज: 5199 युआन (लगभग 59,990 रुपए)

X100s Pro की कीमत
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: 4999 युआन (लगभग 57,682 रुपए)
16GB रैम + 512GB स्टोरेज: 5599 युआन (लगभग 64,605 रुपए)
16GB रैम + 1TB स्टोरेज: 6199 युआन (लगभग 71,529 रुपए)

5379487