Vivo V50 Lite 5G लॉन्च: 32MP सेल्फी कैमरा और google AI सर्किल टू सर्च फीचर से है लैस, जानें कीमत  

Vivo V50 Lite 5G Launched in india with 32MP selfie camera and google AI Circle to Search feature, k
X
Vivo V50 Lite 5G भारत में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च।
Vivo V50 Lite 5G: वीवो ने नया Vivo V50 Lite 5G मॉडल लॉन्च कर दिया है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा और google AI सर्किल टू सर्च फीचर उपलब्ध है।

Vivo V50 Lite 5G: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन Vivo V50 Lite सीरीज का 5G मॉडल लॉन्च कर दिया है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने V50 लाइट का 4G मॉडल पेश किया था। अब कंपनी इसका 5G वेरिएंट भी लेकर आई है। दोनों मॉडल में बहुत कुछ समान है। हालांकि मुख्य अंतर दोनों फोन के चिपसेट में है। फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी है। साथ ही फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP का Sony IMX882 मुख्य सेंसर है।

Vivo V50 Lite 5G: स्पेसिफिकेशन
V50 लाइट 5G अपने 4G मॉडल के समान डिज़ाइन को बरकरार रखता है। इसमें पीछे की तरफ एक पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल, फ्लैट फ्रेम और सामने एक होल-पंच डिस्प्ले है। हालांकि कलर ऑप्शन में थोड़ा बदलाव किया गया है। 5G मॉडल में कंपनी ने ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ दो नए शेड जोड़े हैं। इनमें फ़ैंटेसी पर्पल, जिसमें एक पंखदार पैटर्न है और सिल्क ग्रीन (लहरदार डिज़ाइन) ऑप्शन शामिल है।

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Fusion: IP68 IP69 रेटिंग और 8GB रैम के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने शेयर किया टीजर

आगे की तरफ़, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच OLED डिस्प्ले है। FHD+ पैनल में 1300 निट्स की HBM ब्राइटनेस है और यह 1800 निट्स पर अधिकतम है। यह कम नीली रोशनी के लिए SGS-प्रमाणित भी है। नॉच अप टॉप में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 50MP का Sony IMX882 मुख्य सेंसर है।

90W फ़ास्ट चार्जिंग सापोर्ट
डिवाइस को पावर देने के लिए V50 Lite 4G के जैसे वही बड़ी 6500mAh की बैटरी दी है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। बड़ी बैटरी के बावजूद, फ़ोन सिर्फ़ 7.79mm पर प्रभावशाली रूप से पतला है। और वीवो का दावा है कि बैटरी पाँच साल के उपयोग के बाद भी अपनी क्षमता का 80% बनाए रखेगी।

दोनों के बीच सबसे स्पष्ट अंतर चिपसेट है। वीवो ने 5G वर्शन के लिए 4G वैरिएंट से स्नैपड्रैगन 685 को मीडियाटेक के डाइमेंशन 6300 से बदल दिया है। इसे 8GB या 12GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है और 256GB या 512GB UFS 2.2 स्टोरेज प्रदान करता है।

ये भी पढ़े-ः HMD Barbie Phone लॉन्च: क्यूट और स्टाइलिश फ्लिप डिजाइन के साथ मिलेगा खास बैक कवर, कीमत ₹7,999 से शुरू

AI सर्किल टू सर्च सपोर्ट फीचर
सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, V50 लाइट 5G Android 15 पर आधारित FunTouch OS 15 चलाता है। यह AI सुविधाओं के साथ आता है जो Google के सर्किल टू सर्च के समर्थन के साथ फ़ोटो में ऑब्जेक्ट को बढ़ा या मिटा सकता है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी है और इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP65 रेटिंग है।

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने स्पेन में Vivo V50 लाइट 5G के 12GB/512GB वैरिएंट को €399 (करीब 37,275 रुपए) में पेश किया है। फिलहाल भारतीय के बारें में हमारे में पास अधिक जानकारी नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story