Logo
election banner
Vivo T3 5G vs Realme Narzo 70 Pro : हाल ही में वीवो ने Vivo T3 5G और रियलमी ने Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन 20 रुपए की रेंज में आते हैं। ऐसे में हम आपके लिए दोनों फोन का कंपेयर लाए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के लिहाज से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

Vivo T3 5G vs Realme Narzo 70 Pro : Vivo ने अपनी T सीरीज मोबाइल लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए Vivo T3 5G फोन को मार्केट में पेश किया। इसका 8GB+128GB वेरिएंट 19,999 रुपए में और 8GB+256GB वेरिएंट 21,999 रुपए में मार्केट में उतारा गया। इसका हैंडसेट एडवांस कनेक्टिविटी और इंप्रेसिव स्पेसिफिकेशन के साथ आया है। फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले दी गई है। वीवो ने Vivo T3 5G फोन लॉन्च किया। इसमें AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम और 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

वीवो के फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट प्रोसेसर है। फोटो के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है। यह फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी यूनिट है।

इसे भी पढ़ें : Samsung का ये स्मार्टफोन 1500 से 3000 रुपए तक हुआ सस्ता, स्पेसिफिकेशन दमदार

दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में लॉन्च किया गया Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन अपने बेस मॉडल के साथ 20,000 रुपए से कम कीमत में आता है। इसमें Vivo T3 5G के साथ कुछ समान स्पेसिफिकेशन जैसे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, मीडियाटेक प्रोसेसर, 8GB रैम, 5000mAH बैटरी हैं। दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कैसे हैं और एक-दूसरे से कितने मिलते हैं इसके लिए हम दोनों का कंपेरिजन कर रहे हैं।

 Vivo T3 5G और Realme Narzo 70 Pro में स्पेसिफिकेशन में तुलना 

Specifications Vivo T3 5G Realme Narzo 70 Pro
Display 6.67-inch FHD+ 6.7-inch Full HD+ AMOLED screen
Chipset MediaTek Dimensity 7200 MediaTek Dimensity 7050
Operating System FunTouch OS 14 based on Android 14 Android 14 with realme UI 5.0
RAM 8GB 8GB
Storage 128GB/256GB 128GB/256GB
Rear camera 50MP main camera+2MP depth sensor 50MP main+8MP ultra-wide+2MP macro camera
Front camera 16MP selfie camera 16MP selfie camera
Battery 5000mAh battery with 44W fast charging support 5000mAh battery with 67W SuperVOOC fast charging support
Price Rs 19,999 Rs 19,999
5379487