Logo
Independence Day Offer: Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। इसके तह यूजर्स को लिमिटेड टाइम के लिए सालाना और 6 महीने की वैधता वाले रिचार्ज करवाने पर एडिशनल डाटा और OTT प्लेटफ़ार्म के सुविधाएं मिलेंगी।

Independence Day Offer: आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी यूजर्स को लिमिटेड टाइम के लिए सालाना और 6 महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज करवाने पर एडिशनल डाटा और OTT प्लेटफ़ार्म के सुविधाएं प्रदान कर रही है। बता दें, ये ऑफर केवल 13 अगस्त लेकर 28 अगस्त तक ही लागू रहेगा। ऐसे में यदि आप भी इस प्लान को कराने का सोच रहे हैं, तो इस प्रीपेड प्लान के ऑफर्स के बारें में डिटेल से जान लेते हैं। आइए जानते हैं...  

Vodafone Idea का स्पेशल ऑफर 
स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाला ये स्पेशल ऑफर वोडाफोन आईडिया के 1,749 रुपये, 3,499 रुपये, 3,624 रुपये और 3799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर लागू होगा। इस ऑफर की खास बात है कि इन प्लान के साथ मिलने वाले रेगुलर डेटा के साथ आपको अलग से 50GB तक का अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Buds Pro 3: प्रीमियम लेदर डिज़ाइन और डायनाडियो के साथ जल्द होंगे लॉन्च; ब्रांड ने टीजर किया शेयर 

कंपनी के 6 महीने वाले प्लान पर यूजर्स को 30 जीबी एडिशनल डेटा दिया जाएगा, जो 45 दिनों के लिए वैध रहेगा। वहीं सालाना वाले प्लान पर 50 जीबी डेटा मिलेगा, जो 90 दिनों के लिए वैध रहेगा। ध्यान दें, ये ऑफर केवल 28 अगस्त तक के लिए वैध है।  

ये भी पढ़ेः- Independence Day Offer: रेडमी के इस धांसू फोन पर मिल रही पूरे 4300 रुपए की छूट; चेक करें डिटेल

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म उठा सकेंगे लाभ 
इस ऑफर के तहत यूजर्स को सालाना प्लान लेने पर डिज्नी + हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफार्म्स पर बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्लान मिल रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स को  Vi ऐप के जरिए रिचार्ज करने पर सालाना रिचार्ज प्लान पर एडिशनल छूट मिलेगी। ये छूट इस प्रकार है- 

  1. VI के 3,499 रुपये के रिचार्ज पर 50 रुपये छूट 
  2. VI के 3,699 रुपये के रिचार्ज पर 75 रुपये छूट 
  3. VI के 3799 रुपये के रिचार्ज पर 100 रुपये की छूट 
CH Govt hbm ad
5379487