UNIX India का मिस्टिक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च: पार्टी में DJ की जरूरत नहीं, कीमत मात्र 899 रुपए

Bluetooth Speaker: यूनीक्स इंडिया ने अपना नया मिस्टिक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है, जो बिल्ट-इन karaoke माइक के साथ आता है। यह स्टाइलिश, कॉम्पैक्ट और कई धांसू फीचर्स से से लैस है। खासतौर पर इसमें वॉयस-चेंजिंग माइक का फीचर जोड़ा गया है, जो किसी भी पार्टी या गेट-टुगेदर को मजेदार बना देता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर की क्या है कीमत?
कंपनी ने इस ब्लूटूथ स्पीकर को तीन कलर्स ऑप्शन्स- व्हाइट, ब्लैक और पिंक में पेश किया है। कीमत की बात है तो यह स्पीकर 899 रुपए पर यूनीक्स की वेबसाइट और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
6 घंटे तक चलती है बैटरी
मिस्टिक स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी गई है, जो 6 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करती है। इसे Type-C पोर्ट की मदद से मात्र 1-2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसका हल्का और कॉम्पैक्ट डिजाइन, प्रीमियम ABS और फैब्रिक मटीरियल से बना है, जो इसे ट्रेवल-फ्रेंडली और टिकाऊ बनाता है। चाहे ग्रुप आउटिंग हो, ट्रेकिंग एडवेंचर हो या फिर कोई कैजुअल गेट-टुगेदर, मिस्टिक हर मौके को खास बना देता है।
यह भी पढ़ें: ₹15,000 से कम में 108MP तक के कैमरा वाले फोन, जल्दी खरीदें
karaoke माइक और वॉयस चेंजिंग फीचर
यूनिक्स मिस्टिक स्पीकर का karaoke माइक इसका सबसे खास फीचर है। वॉयस-चेंजिंग फंक्शन की मदद से यूजर्स गाने के दौरान अपनी आवाज बदल सकते हैं, जिससे किसी भी पार्टी में मनोरंजन का तड़का लग जाता है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
यह स्पीकर ब्लूटूथ V5.3 टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 10 मीटर तक की रेंज के साथ आसान और स्मूद कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसमें हैंड्स-फ्री कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, आपको इस स्पीकर में मल्टीपल प्लेबैक ऑप्शंस, जैसे- Bluetooth, USB, TF कार्ड्स और माइक्रोफोन की सुविधा मिलती है। कुल मिलाकर इस कीमत पर यह स्पीकर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS