Tips & Tricks: अब आप WhatsApp पर भी देख सकते है इंस्टाग्राम के जैसे Reels, बस करना होगा ये काम

Tips & Tricks: Now you can watch reels on WhatsApp like Instagram, know how
X
Tips & Tricks: अब आप WhatsApp पर भी देख सकते है इंस्टाग्राम के जैसे Reels, बस करना होगा ये काम।
WhatsApp Tips & Tricks: व्हाट्सऐप एक शानदार फीचर लाया है। जिसके जरिए यूजर पर अब सीधे व्हाट्सऐप पर भी इंस्टाग्राम रील्स देख सकते हैं।

WhatsApp Tips & Tricks: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला चैटिंग प्लेटफॉर्म है। रिपोर्ट्स की मानें तो अकेले भारत में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी 50 प्रतिशत लोग भी व्हाट्सऐप की एक मजेदार ट्रिक और टिप्स के बारें में नहीं जानते हैं।

इस ट्रिक के जरिए आप अब सीधे व्हाट्सऐप से ही किसी की भी रील्स को देख सकेंगे। जी हां, अधिकतर लोगों को व्हाट्सऐप के इस कमाल के फीचर के बारें में पता नहीं है। ऐसे में हम यहां आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने का आसान तरीका बता रहे हैं। ताकि आप भी बिना सीधे व्हाट्सऐप से अपने पसंदीदा इन्फुलएंसर और कंटेंट को देख सकें। आइए, अब इसके बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े-ः Meta का नया प्लान: इंस्टाग्राम Reels के लिए ला रहा अलग App?; TikTok की बढ़ी मुश्किलें

व्हाट्सऐप पर कैसे देखें रील्स?

  1. व्हाट्सऐप पर रील्स देखने के लिए सबसे पहले WatsApp को अपडेट करें।
  2. इसके बाद व्हाट्सऐप को खोले और मेटा AI (राइट साइड कॉर्नर वाला ब्लू सर्कल) पर टैप करें।
  3. फिर मेटा AI से कहें- 'show me reels' या फिर आप किसी विशेष व्यक्ति का नाम भी लिख सकते हैं।
  4. इसके बाद आपको रील्स दिखना शुरू हो जाएंगी। फिर इन रील्स का व्हाट्सऐप पर लुफ्त उठाएं।
  5. हालांकि वह यूजर सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए। नहीं तो AI आपको उसकी रील्स नहीं दिखा पाएगा।

देखें फोटो-

WhatsApp Tips & Tricks
WhatsApp Tips & Tricks

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story