Logo
election banner
TCL 50 XL 5G Launch: टीसीएल ने बाजार में अपना एक पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम TCL 50 XL 5G है। यह फोन डाइमेंशन 6100+, FHD+ 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।

TCL 50 XL 5G Launch: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता टीसीएल ने शुरुआत में जनवरी में CES 2024 इवेंट में TCL 50 Series स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। लाइनअप में टीसीएल 50 एक्सएल 5जी को भी शामिल किया गया था, जो अब आधिकारिक तौर पर नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च हो गया है। आइए इस नए डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

TCL 50 XL 5G की कीमत
कंपनी ने TCL 50 XL 5G फोन की कीमत 159.99 डॉलर (लगभग 13,340 रुपए)  रखी है। यह उत्तरी अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, ब्रांड ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस फोन को भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

TCL 50 XL 5G के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.78-इंच IPS डिस्प्ले है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 2.5D ग्लास फिनिश और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,460 x 1,080p रेजोल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 5,010 mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह अधिक बैटरी बैकअप प्रदान करती है, जिससे यूजर्स को सफर के दौरान फोन के ऑफ होने की चिंता नहीं होगी।

हुड के तहत, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस प्रोसेसर है, जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह माइक्रोएसडी कार्ड के साथ स्टोरेज को विस्तार करने का विकल्प भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः 8GB रैम, 50MP कैमरा, 5000 mAh बैटरी वाला Motorola Edge 40 Neo फोन, MRP ₹27,999, ऑफर प्राइस ₹20,999, जल्द करें Order

कैमरे की बात करें, तो TCL 50 XL 5G में 50 MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसे 2 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 MP डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग  के लिए इसमें आगे की तरफ 8 MP का कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः Vivo ने खेला बड़ा दांव, 5G के जमाने में मार्केट में लॉन्च किया खूबसूरत 4G फोन, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्री- इंस्टॉल आता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा उपलब्ध है। अंत में, फोन का डायमेंशन 167.6 x 75.5 x 8.22mm और वजन 195 ग्राम है।

5379487