खुशखबरी! सैमसंग Galaxy Watch 8 के साथ ला रहा Classic मॉडल, जानें कब होगी लॉन्च

Samsung Galaxy Watch 8 Series: सैमसंग अपने वियरेबल एसेसरीज में विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड अपनी अगली स्मार्टवॉच सीरीज Galaxy Watch 8 को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग इस घड़ी के साथ अपने लोकप्रिय ‘क्लासिक (Classic)’ मॉडल को पेश करेगा।
बता दें, पिछले साल जब Galaxy Watch 7 लॉन्च हुई थी, तो सैमसंग ने Classic और Pro वर्ज़न को शामिल नहीं किया था। इसके बजाय, कंपनी ने मल्टीपल साइज में Galaxy Watch 7 और एक नया Galaxy Watch Ultra पेश किया था, जो Apple Watch Ultra को टक्कर देने के लिए आया था।
ये भी पढ़े-ः सावधान:! मई 2025 से इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्या है कारण
Galaxy Watch 8 सीरीज में क्लासिक वेरिएंट भी होगा लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Watch 8 Classic (मॉडल नंबर SM-L505U) को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिल चुका है। यह क्लासिक मॉडल पहले GSMA डेटाबेस और SafetyKorea वेबसाइट पर भी बैटरी सर्टिफिकेशन के साथ दिख चुका है (बैटरी मॉडल नंबर: EB-BL505ABY)। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस वॉच को इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है।
क्लासिक मॉडल की खासियत
भले ही स्टैंडर्ड और क्लासिक मॉडल्स में फीचर्स लगभग एक जैसे होते हैं, लेकिन क्लासिक मॉडल की लोकप्रियता का कारण इसका फिजिकल रोटेटिंग डायल है। यह ट्रेडिशनल घड़ी जैसा लुक और फील देता है, जो कई यूज़र्स को पसंद आता है।
ये भी पढ़े-ः iQOO Z10 Turbo और Turbo Pro लॉन्च: 7000mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, देखें कीमत
Galaxy Watch 8 सीरीज की संभावित लॉन्च टाइमलाइन
सैमसंग की गैलेक्सी वॉच 8 क्लासिक, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ इस साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच में लॉन्च हो सकती है। जैसे-जैसे लॉन्च नज़दीक आएगा, और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
