Logo
Samsung Galaxy M15 5G Launch Soon in India: सैमसंग अपने नए डिवाइस गैलेक्सी एम 15 5जी को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले फोन के कलर ऑप्शन सामने आए हैं।

Samsung Galaxy M15 5G Launch Soon in India: सैमसंग अपने लोकप्रिय एम सीरीज स्मार्टफोन (Samsung Galaxy M Series Smartphones) का विस्तार कर रहा है। आने वाले महीनों में दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एम15 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। डिवाइस को पहले ही कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। अब, जाने-मानें टिपस्टर इवान ब्लास ने डिवाइस रेंडर को लीक किया। रेंडरर्स फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन की झलक प्रदान करते हैं।

तीन कलर में आएगा Samsung Galaxy M15 5G
डिजाइन के मामले में Galaxy M15 लगभग अपने पुराने मॉडल के समान है। डिवाइस में कंफर्टेबल ग्रीप के साथ पीछे की तरफ तीन कैमरा रिंग और गोल किनारे हैं।सामने की तरफ, इसमें छोटे वॉटरड्रॉप नॉच और एक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है। टिपस्टर द्वारा साझा किए गए रेंडर में फोन को तीन कलर वेरिएंट में दिखाया गया है, जिसमें सिल्वर, बेरी ब्लू और स्मोकी टील जैसे कलर शामिल है।

हालांकि लीक हुए रेंडर अपकमिंग एम-सीरीज स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारियां साझा नहीं करता है, लेकिन पिछले कुछ समय से डिवाइस को सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा रहा है।

संभावित स्पेसिफिकेशन
डेटाबेस के अनुसार, गैलेक्सी M15 में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलेगा और 2.4GHz और 5GHz दोनों वाईफाई नेटवर्क के साथ कंपटैबली प्रदान करेगा।

Upcoming Smartphones: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे कई दमदार स्मार्टफोन, लिस्ट में Nothing Phone 2a, Samsung Galaxy F15 5G भी शामिल, देखें

इसके अलावा, कहा जा रहा है कि गैलेक्सी M15 5G, गैलेक्सी A15 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। संभावना है कि स्मार्टफोन में डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट और 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy F15 5G भारत में 4 मार्च को होगा लॉन्च
इसके इतर कंपनी 4 मार्च को भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F15 5G को लॉन्च करने वाला है। कंपनी विभिन्न टीजर के माध्यम से इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में संकेत दे रही है, जबकि इस सप्ताह की शुरुआत में एक लीक के माध्यम से फोन की भारतीय कीमत के बारे में भी जानकारी दी गई है। जहां तक बात, सैमसंग गैलेक्सी एम 15 5जी के लॉन्च डेट (Samsung Galaxy M15 5G Launch Date In India) की बात है तो कंपनी इसे आने वाले हफ्तों में पेश कर सकती है। फिलहाल, ब्रांड ने आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है।

CH Govt jindal steel jindal logo hbm ad
5379487