Logo
election banner
Samsung Galaxy M15 5G: सैमसंग का गैलेक्सी M15 5G लॉन्च हो गया है। इसमें पावर के लिए दमदार बैटरी दी गई है। 999 रुपए से इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है। 

Samsung Galaxy M15 5G: Samsung Galaxy M15 5G को कंपनी ने पहले प्री-बुकिंग के लिए पेश कर दिया था। अब इसे लॉन्च भी कर दिया है। फोन में कुछ खास स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो इसे लंबा पावर बैकअप प्रदान करती है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी फोन को प्री-बुक करने पर सैमसंग का ऑरिजनल चार्जर कम कीमत पर दे रही है। 

Samsung Galaxy M15 के स्पेसिफिकेशन 
फोन के डिस्प्ले में 6.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन 1080*2340 पिक्सल और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन में दमदार पावर के लिए कंपनी 6000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी ऑफर कर रही है। इसमें 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: वाट्सऐप में अब ऐसे दिखेगा VIDEO, चैटिंग में मिलेगी गोपनीयता  

फोन के कैमरा में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें Latest Android 14 Operating System दिया गया है। इसके साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 3 कलर कॉबिनेशन में पेश किया गया है। इनमें Blue Topaz, Celestial Blue और Stone Grey में खरीद सकते हैं। 

फोन के दोनों वेरिएंट्स की कीमत और डिस्काउंट 
Samsung Galaxy M15 का 4GB+128GB वेरिएंट को 13,299 रुपए में लॉन्च किया गया। जबकि 6GB+128GB वेरिएंट को 14,799 रुपए में लॉन्च किया गया। आप फोन की शुरुआती कीमत में 1000 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। HDFC Bank Credit Card से खरीदी करने पर यह डिस्काउंट मिल रहा है। 

5379487