Samsung Galaxy F16 5G भारत में लॉन्च: 6 साल तक OS अपग्रेड के साथ मिलेगा 50Mp कैमरा; जानें सेल डेट

Samsung Galaxy F16 5G Launched in india with 6 Year OS Update and 50MP camera , know price and detai
X
Samsung Galaxy F16 5G भारत में लॉन्च: 6 साल तक OS अपग्रेड के साथ मिलेगा 50Mp कैमरा; जीनें सेल डेट।
Samsung Galaxy F16 5G: सैमसंग ने अपना नया बजट फोन Samsung Galaxy F16 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन में 6 साल तक OS अपडेट के साथ 50Mp कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy F16 5G: सैमसंग ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना नया बजट फोन Samsung Galaxy F16 5G को लॉन्च कर दिया है। अब यह फोन सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ लिस्टिड है। इस डिवाइस की एक बड़ी खासियत यह है कि यह न केवल नवीनतम One UI 7 के साथ आता है, बल्कि छह साल तक Android OS अपग्रेड का वादा भी करता है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए भी फोन में शनादार 50MP कैमरा मिलता है। आइए अब इस लेटेस्ट फोन में क्या-क्या खास है, एक नजर में जानें।

Samsung Galaxy F16 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नए गैलेक्सी F16 5G में U-आकार के नॉच के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन 1080 x 2340 पिक्सल का FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। फ़ोन Android 15 के साथ आता है जिसके ऊपर One UI 7 की एक परत है। इसे छह साल तक Android OS अपग्रेड और छह साल तक सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है। Galaxy F16 5G डाइमेंशन 6300 चिपसेट, 8 GB तक रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़े-ः Vivo ने चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा फोन: दमदार बैटरी और 8Gb रैम से है लैस! जानें डिटेल्स

Galaxy F16 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। यह अन्य सुविधाएँ प्रदान करता है, जैसे 11 5G बैंड के लिए सपोर्ट और साइड-फेसिंग फ़िंगरप्रिंट स्कैनर। फ़ोन का माप 164.4 x 77.9 x 7.9 मिमी और वजन 191 ग्राम है।

Samsung Galaxy F16 5G: कीमत और उपलब्धता
Flipkart पर उपलब्ध Galaxy F16 बैनर में 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत का उल्लेख है, जिसमें ऑफ़र भी शामिल हैं। इसकी बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी। हालांकि पिछले महीने सामने आई एक लीक के अनुसार, F16 के तीन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,499 रुपये होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story