Logo
election banner
Redmi Turbo 3 Launched In china: शाओमी ने 10 अप्रैल को चीन में Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह डिवाइस एयर जेस्चर, 6.67 इंच डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी सहित कई अन्य दमदार फीचर्स के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Redmi Turbo 3 Launched In china: शाओमी (Xiaomi) आखिरकार आज यानी 10 अप्रैल को चीन में Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह डिवाइस पिछले साल के Redmi Note 12 Turbo की जगह लेता है। कंपनी ने रेडमी टर्बो 3 में एयर जेस्चर, 6.67 इंच डिस्प्ले, 5,000mAh बैटरी सहित कई अन्य दमदार फीचर्स देती है। यहां इस नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Redmi Turbo 3 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेडमी टर्बो 3 कर्व्ड एज वाला एक सपाट फ्रेम और दो कैमरा रिंग हैं। यह 7.8mm मोटा और 179 ग्राम भारी है। Redmi का कहना है कि फोन SGS फाइव-स्टार ड्रॉप प्रोटेक्शन सर्टिफाइड है। अब यहां तक तो इस फोन के डिजाइन की बात हो गई। अब, आइए इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें, तो रेडमी टर्बो 3 में 6.67 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन है जो अल्ट्रा-थिन बेजेल्स से घिरी हुई है। डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

हुड के तहत, Redmi Turbo 3 स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है जो कि Snapdragon 8 Gen 3 का टोन-डाउन वर्जन है। यह 16GB रैम और 1TB स्टोरेज तक स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो आपको इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन एआई-आधारित ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर्स से लैस है

हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स हाइपरओएस-आधारित एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। इस फोन में मिलने वाली सबसे बड़ी खासियतों में से एक एयर जेस्चर फीचर्स है। इसका मतलब है कि आप फोन को बिना छुए भी कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्टफोन में यूएसबी-सी पोर्ट, वाईफाई-7, ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे  कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ कई अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं।

Redmi Turbo 3 की कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन कुल चार वेरिएंट में आता है। इसके बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (~$276, लगभग 23,043 रुपए) है। जबकि, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,299 (~$317, लगभग 26,501 रुपए) और CNY 2,499 (~$345, लगभग 28,804 रपए) है। टॉप-एंड मॉडल 16GB + 1TB की कीमत CNY 2,799 (~$386, लगभग 32,874 रुपए) है।

स्मार्टफोन को आइस टाइटेनियम, ग्रीन ब्लेड और ब्लैक क्रिस्टल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में इसकी बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल, इसके भारतीय बजाार में लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

5379487