Redmi Note 13 सीरीज 4 जनवरी को होगी लॉन्च; फोन में मिलेगा 200MP का मेन कैमरा, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

Redmi Note 13 Series
X
4 जनवरी 2024 को भारतीय बाजारों में लॉन्च होगी Redmi Note 13 सीरीज
Redmi 13 Series: Xiomi कंपनी 4 जनवरी 2024 को रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी हैं।

Redmi Note 13 Series: Xiaomi कंपनी 4 जनवरी को रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी 13 सीरीज में 3 स्मार्टफोन- रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13-प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+ लॉन्च होंगे। ​​​​रेडमी नोट 13 और रेडमी 13-प्रो+ स्मार्टफोन्स में 200MP+ 8MP+2MP का मेन कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

जानें क्या होगी इसकी कीमत

ये स्मार्टफोन ₹17,400 और ₹22,800 की कीमत में भारतीय मार्केट में लॉन्च होंगे। वहीं सीरीज का बेस वैरिएंट रेडमी नोट-13 स्मार्टफोन 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 100MP मेन कैमरा और 16MP रियर कैमरा के साथ आ सकता है। फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹13,900 हो सकता है।

कंपनी ने नोट 13 सीरीज के लॉन्च डेट के अलावा अभी कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। हालांकि, चीन में यह सीरीज सितंबर में लॉन्च हो चुकी है, साथ ही अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं।

Redmi Note 13 सीरीज के एक्सपेक्टेड फीचर्स

डिस्प्ले: रेडमी नोट 13 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है।

कैमरा: रेडमी नोट 13 के रियर पैनल पर 100MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, नोट 13 प्रो और प्रो+ में 200MP+ 8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग: रेडमी नोट 13 में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, नोट 13-प्रो में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी और रेडमी नोट 13-प्रो+ में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

स्टोरेज: नोट-13 सीरीज के बेस वैरिएंट में 6GB, 8GB और 12GB की रैम का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB का ऑप्शन दिए जाएंगे। नोट 13-प्रो और 13-प्रो+ में 16GB रैम और 512GB का स्टोरेज मिल सकता है।

सॉफ्टवेयर: रेडमी नोट 13 सीरीज में एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 सॉफ्टवेयर मिल सकता हैं।

प्रोसेसर: रेडमी नोट 13 में मीडियाटेक डिमेंसिटी 6080 अल्ट्रा, रेडमी नोट 13 प्रो में स्नैपड्रैगन 7s जेन-2 और रेडमी नोट 13 प्रो + में मीडियाटेक डिमेंसिटी 7200 अल्ट्रा का प्रोसेसर मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story