Redmi Note 14 New Variant: रेडमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 14 5G का एक नया कलर वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने इस हैंडसेट को भारत में पिछले साल दिसंबर 2024 में तीन कलर ऑप्शन- मिस्टीक व्हाइट, फैंटम पर्पल और टाइटन ब्लैक में पेश किया था। अब ब्रांड ने इस फोन का आइवी ग्रीन कलर वेरिएंट पेश किया है। यहां हम इस लेटेस्ट हैंडसेट के फीचर, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
भारत में रेडमी नोट 14 5G की कीमत
रेडमी नोट 14 5G को भारत में एक नया आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन मिला है, जिसकी कीमत 6GB + 128GB वर्जन के लिए 18,999 रुपये है। इस बीच, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। खरीदार ICICI, HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन के साथ 1,000 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त कर सकते हैं। वे छह महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं।
रेडमी नोट 14 5G का नवीनतम कलर वेरिएंट Mi वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध है। जैसा कि बताया गया है, नया मॉडल मिस्टीक व्हाइट, फैंटम पर्पल और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ है जो पिछले साल दिसंबर में फोन के लॉन्च के बाद से भारत में पहले से ही उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़े-ः Realme Neo 7x 5G जल्द होगा लॉन्च: 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 16GB रैम; देखें कीमत
Redmi Note 14 5G: स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर वर्जन अन्य उपलब्ध कलर वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। यह Xiaomi के Android 14-आधारित HyperOS 1.0 इंटरफेस पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
पीछे की तरफ, रेडमी नोट 14 5G में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी LYT-600 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें धूल और प्रतिरोध के लिए IP64-रेटेड बिल्ड है और इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और दो माइक्रोफोन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।
रेडमी नोट 14 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है। हैंडसेट को दो OS अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि हुई है।