Upcoming SmartPhone: भारत में स्मार्टफोन की दुनिया में आज तीन नए धाकड़ फोन्स की जबरदस्त एंट्री होने जा रही है। Redmi (Redmi A5 5G), Motorola (Motorola Edge 60 Stylus) और Acer (Acer Smartphone) जैसे टॉप ब्रांड्स आज अपने नए धमाकेदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगे। ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमतों के साथ यूज़र्स को लुभाने के लिए तैयार हैं।
हालांकि, ये तीनों स्मार्टफोन्स अलग-अलग यूजर सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। अब देखना ये होगा कि ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद कौन आता है। तब तक आइए, इन हैंडसेट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. Redmi A5- रेडमी का नया फोन भारत में आज यानी 15 अप्रैल को 12 बजे लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फोन तीन रॉयल डिजाइन के साथ आता है, जो दिखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत है। इसमें खास जैसलमेर गोल्ड कलर वेरिएंट समेत जस्ट ब्लैक और पांडिचेरी ब्लू मिलेंगे।

Redmi A5 की कीमत और डिजाइन
लीक अपडेट्स के मुताबिक, फोन को भारत में सिर्फ 6,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। रेडमी का दावा है कि डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 120Hz वाला सेगमेंट का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले होगा।
Redmi A5 में दमदार बैटरी
आने वाले रेडमी A5 आंखों की सुरक्षा के लिए TUV सर्टिफाइड है, जो 5200mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसे Flipkart के जरिए बेचा जाएगा।

2. Motorola Edge 60 Stylus
मोटोरोला भारत में पहली बार अपना Stylus स्मार्टफोन आज लॉन्च करेगी, जो दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 8 GB RAM और 256 GB ROM वेरिएंट को ₹22,999 रुपए की कीमत पर बेचा जाएगा, जिसमें बैंक डिस्काउंट भी शामिल है।

Motorola Edge 60 Stylus धाकड़ फीचर्स
मोटो का यह नया फोन 6.7 इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ दस्तक देगा। फोन में 50MP मेन रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर है, जो स्टीरियो स्पीकर और 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के उपलब्ध होगा।
Motorola Edge 60 Stylus स्पेशल फीचर
मोटोरोला के इस नए फोन में IP68 रेटिंग सर्टिफाइड बॉडी है, जो धूल और पानी से बचाव करती है। साथ ही ब्रांड का दावा है कि यह फोन सेगमेंट का पहला डिवाइस है, जो AI स्केच-टू-इमेज फीचर के साथ बिल्ट-इन स्टायलस से लैस है। साथ ही इसमें पेन सपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी।

3. Acer Smartphone
एसर भी भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन कंपनी ने एक प्रोमो पोस्टर के जरिए फोन की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। संभावना है कि यह Acer Super ZX और Super ZX Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है।
