RedMagic 10 Pro: आ गया पावरफुल स्मार्टफोन, दिनभर खेलेंगे गेम; तब भी नहीं होगा लैग!

RedMagic 10 Pro
X
RedMagic 10 Pro Launched.
RedMagic 10 Pro फोन 6.85 इंच 144Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6500mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो गया। जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स।

RedMagic 10 Pro: चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी RedMagic ने अपने नए फ्लैगशिप गेमिंग फोन, RedMagic 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC से लैस आता है, गेमर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव मिलता है। कंपनी के अनुसार, इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3,29,1328 का शानदार स्कोर प्राप्त किया है।

RedMagic 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.85 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है। गेमिंग के शौकीनों के लिए यह स्मार्टफोन बेहद ही खास है। क्योंकि इसमें 520Hz के गेमिंग शोल्डर कीज, 0815 X-axis लीनियर मोटर, ड्यूल 1115 स्पीकर्स, और मल्टी-फंक्शन NFC सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो गेमिंग अनुभव को बढ़ाते हैं।

कैमरे की बात करें तो RedMagic 10 Pro में पीछे की तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जो HDR और AI-आधारित सुधार के साथ शानदार फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करता है। वहीं, सामने की तरफ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस 6500mAh की लैस है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

RedMagic 10 Pro की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इसे 4999 युआन (लगभग ₹58,425) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन दिसंबर में उपलब्ध हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story