Logo
Realme GT 6T: रियलमी ने 22 मई को Realme GT 6T स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी ने कहा है कि यह Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला डिवाइस होगा।

Realme GT 6T: रियलमी भारत में GT 6T स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च करने वाला है। ऐसा प्रतीत होता है कि Realme GT 6T का भारतीय मॉडल, चीनी मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्में और फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने आते रहे हैं।

Realme GT 6T 22 मई को होगा लॉन्च
कंपनी ने कहा है कि रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 22 मई को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी दावा करती है कि Realme GT 6T भारत में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। नया चिपसेट अपने परफॉर्मेंस से गेमर्स को शानदार अनुभव प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन हाईप-शॉट्स भी लेकर आता है जो इसे भारत में GT Neo6 SE के समान बनाता है।

इसके अलावा, Realme GT 6T फोन 120W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी से लैस है। इसकी चार्जिंग स्पीड अपने पूर्ववर्ती, Neo6 SE की तुलना में काफी अधिक है जो 100W चार्जिंग के साथ आता है। बैटरी 2 दिनों तक चल सकती है। GT Neo6 SE में LTPO AMOLED डिस्प्ले है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि नए GT 6T में यह डिस्प्ले होगा या नहीं।

यह भी पढ़ेंः Moto Razr 50 Ultra के फुल स्पेसिफिकेशन आए सामने, जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी इतनी

कैमरे सेटअप की बात करें, तो कहा जा रहा है कि रियलमी टीजी 6टी में डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन Sony IMX882 कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP Sony IMX615 सेल्फी स्नैपर होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Poco F6 Pro लॉन्च से पहले कीमत के साथ Amazon पर लिस्ट, Poco F5 Pro से कम दाम में इस दिन होगा लॉन्च

Realme GT 6T की कीमत और उपलब्धता
कंपनी इस फोन को तीन- 8GB + 128GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512G कॉन्फिगरेशन में पेश कर सकती है, जिनकी संभावित कीमत क्रमशः ₹29,999,₹33,999 और ₹35,999 होगी। स्मार्टफोन अमेजन के जरिए बिक्री के लिए होगा। फिलहाल, स्मार्टफोन के अन्य विवरण अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों इसके अन्य खासियतों से पर्दा उठा सकती है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487