Logo
election banner
OnePlus Nord CE 4 Launch Price: वनप्लस ने अपने पावरफुल Nord CE 4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश की है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। यहां कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी है।

OnePlus Nord CE 4 Launch Price: वनप्लस नोर्ड सीई 4 भारत सहित ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हो गया है। इसका लुक वनप्लस ऐस 3 जैसा ही है जो पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था लेकिन इसमें कुछ अलग स्पेसिफिकेशन हैं। नोर्ड सीई 4 स्मार्टफोन पिछले साल के Nord CE 3 का स्थान लेता है। इसमें नए डिजाइन सहित कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं। आइए कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।

OnePlus Nord CE 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वनप्लस नोर्ड CE 4 में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ है जिसे Ace 3V पर 1.5K से डाउनग्रेड किया गया है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,100 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10 सर्टिफिकेशन है। स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले तकनीक भी है।

हुड के तहत, वनप्लस नोर्ड सीई 4 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प में पेश किया गया है। सस्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो, वनप्लस नोर्ड CE 4 में OIS के साथ 1/1.95 इंच 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। यह डिवाइस 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

सॉफ्टवेयर के लिहाज से, वनप्लस नोर्ड सीई 4 बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 ओएस पर आधारित ऑक्सीजनओएस 14 के साथ आता है। कंपनी इसे दो साल का ओएस अपडेट देने की बात कही है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में वाई-फाई6, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे अन्य ऑप्शन्स शामिल हैं।

OnePlus Nord CE 4: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट- 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में लॉन्च की है, जिसकी कीमत क्रमशः 24,999 रुपए और 26,999 रुपए है। यह डार्क क्रोम और सेलेडॉन मार्बल कलर ऑप्शन में आता है। जहां तक उपलब्धता की बात है तो इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 अप्रैल से अमेजन, ब्रांड के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से शुरू होगी। 4 अप्रैल को खरीदारी करने वालों को 2,199 रुपए की कीमत वालो नोर्ड बड्स 2आर फ्री मिलेगा। वहीं, 5 अप्रैल से स्मार्टफोन की खरीद पर 1,500 रुपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 2,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

5379487