OnePlus ला रहा धांसू छोटू फोन: 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर; देखें डिटेल 

OnePlus 13 Mini set to Launch on april 2025 with 6000mAh battery
X
OnePlus ला रहा धांसू छोटू फोन: 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर; देखें डिटेल।
OnePlus 13 Mini Launch:  वनप्लस अपना नया फोन OnePlus 13 Mini को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में DCS ने आगामी फोन की रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

OnePlus 13 Mini Launch: वनप्लस अपना नया फोन OnePlus 13 Mini को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में Digital Chat Station (DCS) ने आगामी फोन की रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया है। साथ ही टिपस्टर ने फोन के के कुछ मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा कर दिया है। इन लीक डिटेल्स से मिली जानकारी के मानें तो फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी होगी। साथ ही यह कॉम्पैक्ट फोन एक छोटे साइज में पेश किया जाएगा।

OnePlus 13 Mini लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स
हाल ही में एक रिपोर्ट में DCS ने कहा कि OnePlus 13 Mini को अप्रैल 2025 में पेश किया जा सकता है। पहले की लीक के मुताबिक, OnePlus 13 Mini में 6.3 इंच की OLED LTPO डिस्प्ले होगी, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ होगी और इसके चारों ओर पतले बेजल्स होंगे।

ये भी पढ़े-ः Amazon पर बंपर छूट: 40 हजार से कम में मिल रहे बेहतरीन Split AC, देखें सुपर डील

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम होगा।

इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा। वायरलेस चार्जिंग, ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लास बैक जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। इसके बारे में और अधिक जानकारी अपकमिंग अप्रैल लॉन्च के पास सामने आ सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story