OnePlus 13 Mini जल्द होगा लॉन्च: मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिप और 50MP कैमरा; सामने आईं डिटेल

OnePlus 13 Mini Launch soon with Snapdragon 8 Elite chip and 50Mp camera
X
OnePlus 13 Mini जल्द होगा लॉन्च: मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिप और 50MP कैमरा!
OnePlus 13 Mini: वनप्लस जल्द ही अपना नया फोन OnePlus 13 Mini को लॉन्च कर सकता है। हाल ही में फोन के कैमरा, चिप और डिजाइन से पर्दा उठा है।

OnePlus 13 Mini Launched Soon: OnePlus ने हाल ही में चीन में Ace 5 सीरीज़ के किफायती फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि अब, कंपनी OnePlus 13 Mini पर काम कर रही है, जो एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि OnePlus 13 Mini, Oppo Find X8 Mini के समान हो सकता है। Smart Pikachu द्वारा हाल ही में एक नई लीक में OnePlus 13 Mini की प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यहां हम डिवाइस के बारे में अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें...

OnePlus 13 Mini की प्रमुख स्पेसिफिकेशंस (अटकलें)
Digital Chat Station टिपस्टर के अनुसार, OnePlus 13 Mini में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक पेरीस्कोप कैमरा शामिल है। साथ ही बैक डिजाइन में मेटल मिडल फ्रेम और ग्लास बॉडी होगी।

ये भी पढ़े-ः Realme Neo 7 SE जल्द होगा लॉन्च: 7000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3C डेटाबेस पर हुआ लिस्ट; देखें डिटेल

DCS ने पहले यह भी बताया था कि डिस्प्ले LTPO तकनीक को सपोर्ट करेगा। इसकी 1.5K रेजोल्यूशन होगी और इसके चारों ओर बेज़ल्स होंगे। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम होगा और एक ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल होगा।

OnePlus 13 Mini में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जबकि Find X8 Mini में Dimensity 9400 चिपसेट होगा। Smart Pikachu की लीक में यह भी खुलासा हुआ है कि डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। हालांकि अभी तक फोन के बैटरी साइज को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story