Nothing Phone 2a के कैमरे और डिस्प्ले का खुलासा, जानें लॉन्च डेट

Nothing Phone 2a Launch Soon
X
Nothing Phone 2a के डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक
नथिंग अपने नए स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) को पेश करने करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अगले साल होने वाले MWC 2024 इवेंट के दौरान पेश कर सकता है। यह इवेंट 27 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में होगा।

Nothing Phone 2a Launch Soon: नथिंग का अगला स्मार्टफोन, Phone 2a की घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) 2024 में की जाएगी, जो 27 फरवरी को बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित होगा। लॉन्च से ठीक पहले, स्मार्टप्रिक्स ने फोन (2ए) के डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ वॉलपेपर भी लीक करने के लिए एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। आइये इस अपकमिंग डिवाइस पर एक नजर डालते हैं।

Phone 2a के डिस्प्ले, कैमरा लीक
पब्लिकेशन ने टिपस्टर कामिला के साथ मिलकर खुलासा किया है कि नथिंग Phone 2a में 6.7-इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। संभावना है कि यह OLED पैनल होगा जो 1080 x 2412 पिक्सल का FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा।

लीक में आगे कहा गया है कि नथिंग फोन (2a) 50-मेगापिक्सल सैमसंग S5KGN9 प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा। इसके साथ Samsung S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में Sony IMX615 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। अन्य रिपोर्टों के अनुसार, डुअल-कैमरा सिस्टम को एक राउंड कैमरा मॉड्यूल में क्षैतिज रूप (Horizontal form) से व्यवस्थित किया जाएगा।

दो कलर ऑप्शन में एंट्री करेगा डिवाइस
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिवाइस के चार SKU होंगे, जैसे PacmanIND (भारत), PacmanJPN (जापान), PacmanEEA (यूरोप), और Pacman (वैश्विक)। डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा।

Nothing Phone 2a की क्या होगी कीमत?
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, नथिंग फोन (2ए) में डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से जुड़ा हो सकता है। इसके नथिंग ओएस 2.5-आधारित एंड्रॉइड 14 के साथ आने की उम्मीद है। जहां तक कीमत की बात है तो कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 400 डॉलर हो हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं की है। इसलिए यूजर्स को जल्दबाजी न करके इंतजार कर लेना चाहिए। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी अपने अपकमिंग फोन से पर्दा उठा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story