Logo
election banner
Samsung Galaxy A54 5G Price Cut: सैमसंग ने नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने 5G फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी है। इसके साथ ही डिवाइस पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A54 5G Price Cut: नए साल के मौके पर दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने प्रीमियम 5G फोन Galaxy A54 5G की कीमत में भारी कटौती है। इस स्मार्टफोन को भारत में मार्च, 2023 में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन, कंपनी ने अब इस फोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटकर 36,999 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो गई है।

बैंक ऑफर
इतना ही नहीं Samsung Galaxy A54 5G पर बैंक ऑफर भी उपलब्ध है। ग्राहक ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह सैमसंग के इस फोन को 38,999 रुपये के बजाय 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ऑसम वाइट, ऑसम लाइम, ऑसम वॉयलेट और ऑसम ग्रेफाइट में उपलब्ध है। फोन को आप सैमसंग के आधिकारिक साइट से ऑर्डर कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A54 5G
Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशन्स 
यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB/256GB वेरिएंट में आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक विस्तार करने की भी सुविधा मिलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Exynos 1380 चिपसेट द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 5000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस आता है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A54 5G Camera
Samsung Galaxy A54 5G Camera

गैलेक्सी ए54 5जी उन यूजर्स के लिए भी बेहद ही खास हो सकता है जो फोटोग्राफी करने के शौकीन रखते हैं। क्योंकि, कंपनी इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान करती है, जिसमें  50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। साथ ही शानदार सेल्फी लेने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अंत में, कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4G+5GHz, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 2.0, यूएसबी टाइप-C इयरजैक, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

5379487